MP के धार में पीएम मोदी- ‘ये नया भारत है, परमाणु धमकियों से नहीं डरता’

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

PM Narendra Modi LIVE Update: पीएम मोदी ने बुधवार को अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर एमपी के धार का दौरा किया. उनकी यात्रा के दौरान पारंपरिक हस्तशिल्प और सांस्कृतिक उपहारों से उनका स्वागत किया गया। प्रधान मंत्री ने प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सीधे देश भर में पात्र महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित की, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया। उन्होंने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘8वां राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान भी शुरू किया।

एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंक ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है। ये किसी के परमाणु धमाके से डरता नहीं है… घर में घुस के मारता है…”

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के ठिकानों को उजाड़ दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। आज का भारत किसी परमाणु धमकी से नहीं डरता। 

पीएम ने कहा कि मां भारती की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। घर में अगर मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर मां बीमार है तो पूरे घर की व्यवस्था बिगड़ जाती है।

विश्वकर्मा को नमन किया, बोले- देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास हुआ 

पीएम मोदी ने कहा कि आज कौशल निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। मैं भगवान विश्वकर्मा को नमन करता हूं। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को भी मैं आज विश्वकर्मा जयंती पर आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बुद्धि और ज्ञान की देवी मां वाग्देवी को नमन करता हूं। 

पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। इस टेक्सटाइल पा​र्क से हमारे युवकों, युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।

Gold Silver Price Today- सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी, जानिए 10 ग्राम का भाव

सरदार पटेल का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि आज ही के दिन, देश ने सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति देखी थी। उनके नेतृत्व में, भारतीय सेना ने हैदराबाद को वर्षों के अत्याचारों से मुक्त कराया, वहां के लोगों के अधिकारों की रक्षा की और भारत के गौरव को पुनर्स्थापित किया। इस महान उपलब्धि को दशकों तक भुला दिया गया और किसी ने इसे याद नहीं किया। लेकिन आज आपने हमें इसे सम्मानित करने का अवसर दिया और हमने इसे हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाकर इसे चिरस्थायी बना दिया है, यह भारत की एकता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान के बारे में बताया

पीएम मोदी ने कहा कि ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान माताओं-बहनों को समर्पित है। हमारा मकसद है- एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो! विकसित होते भारत में हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को जितना संभव हो सके, कम करना ही है। इसी उद्देश्य से वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई। इस योजना के अंतर्गत पहली संतान होने पर ₹5,000 और दूसरी बेटी के जन्म पर ₹6,000 सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं। अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिल चुका है। अब तक 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि मेरी माताओं बहनों के खातों में पहुंच चुकी है। 

Leave a Comment