प्रीमियम लुक में लॉन्च हुआ POCO का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

POCO F8 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी की ओर से POCO F8 Pro और POCO F8 Ultra लॉन्च किए गए हैं जो ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ये दोनों मोबाइल फोन Bose ट्यून्ड 2.1 स्पीकर सिस्टम से लैस किए गए हैं जिनमें 1 वूफर और 2 स्पीकर फिट हैं। नए पोको फोन स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। 

Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro की कीमत और उपलब्धता

Poco F8 Pro की कीमत $579 (लगभग 51,700 रुपये) रखी गई है, जो 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, 12GB + 512GB ऑप्शन के लिए कीमत $629 (लगभग 56,100 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने बताया, अर्ली-बर्ड ऑफर के तहत 12GB + 256GB वर्जन की कीमत $529 (लगभग 47,200 रुपये) और 12GB + 512GB वर्जन की कीमत $579 (लगभग 51,700 रुपये) हो जाती है।

Poco F8 Ultra ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर ऑप्शन्स में आता है, जबकि Poco F8 Pro ब्लैक, ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर शेड्स में उपलब्ध है।

Poco F8 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

Poco F8 Ultra में 6.9-इंच (1,200×2,608 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, DCI-P3 वाइड कलर गैमट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है। ये Qualcomm के 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज है। फोन Android 16-बेस्ड HyperOS 3 पर काम करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Poco F8 Ultra में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है।

Read Also: 4 दिसंबर को Realme P4x 5G भारत में होगा लॉन्च, साथ आएगी Realme Watch 5

Poco F8 Ultra में 6,500mAh की बैटरी है, जो 100W HyperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC और A-GNSS सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में Bose-ट्यून्ड 2.1 स्टीरियो सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Poco F8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Poco F8 Pro में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। ये 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर Ultra वर्जन जैसा ही HyperOS 3 है।

कैमरा सेटअप में Poco F8 Pro में 50-मेगापिक्सल OPIS-बैक्ड मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल 2.5x जूम टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। फ्रंट में 20-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है।

Leave a Comment