साप्ताहिक बाजार में जमकर बिका बैलों को सजाने का सामान, रही किसानों की भीड़
Pola Festival 2025/मुलताई। नगर सहित पूरे क्षेत्र में पोला पर्व प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें किसानों द्वारा बैलों को सजा धजा कर उनका पूजन किया जाता है। गुरूवार साप्ताहिक बाजार में पोला पर्व के लिए जगह जगह बैलों को सजाने की सामग्री की दुकानें लगी तथा किसानों ने भी जमकर खरीदी की। मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों में जहां बड़ी मात्रा में बैलों को सजाने की सामग्री रखी गई वहीं साप्ताहिक बाजार में भी बाहर के व्यापारियों द्वारा अस्थाई दुकानें लगाकर सामग्री बेची गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र से किसान साप्ताहिक बाजार पहुंचे तथा सामान की खरीदी की। किसानों ने बताया कि बैलों को नहला कर उन पर रंग रोगन कर सजाया जाता है जिसके लिए बाजार में एक से बढ़कर एक सामग्री उपलब्ध है जिससे बैल आकर्षक नजर आते हैं। इसके लिए रंग वेगड़, बैलों पर डालने की कपड़े की झूल सहित अन्य सामग्री शामिल हैं। पोला पर्व पर बैलों का पूजन कर उन्हें दौड़ाया जाता है तथा उन्हे पकवान भी खिलाए जाते हैं। किसानों के अनुसार कृषि कार्य में महत्वपूर्ण उपयोगिता होने से वर्ष में एक बार बैलों का पूजन किया जाता है तथा यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है जिसका निर्वहन किया जाता है।
बाजार में बिकने आए आकर्षक मिट्टी के बैल
साप्ताहिक बाजार में पूजन के लिए छोटे छोटे मिट्टी के बैल बिकने आए जिन्हें बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदा। दुकानदारों ने बताया कि 100 रूपए बैल जोड़ी बेची जा रही है। मुख्य मार्ग सहित साप्ताहिक बाजार में हर तरफ मिट्टी के आकर्षक बैल नजर आए जिन्हे देखकर बच्चे भी आकर्षित हुए। पोला पर्व के दूसरे दिन तान्हा पोला भी मनाया जाता है जिसमें बच्चे लकड़ी के बैल लेकर घरों में जाते हैं जहां उन्हे पैसे एवं चाकलेट मिलती है।