पोलियो दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्रों में पिलाई गई बच्चों को दवा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

शास्त्री वार्ड में हुआ आयोजन

Polio Divas/मुलताई। पोलियो दिवस पर नगर में जगह जगह आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। शास्त्री वार्ड आंगनवाड़ी केन्द्र में रविवार पार्षद महेन्द्र जैन एवं नारायणराव देशमुख द्वारा पल्स पोलियो की बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । पार्षद जैन ने इस अवसर पर कहा कि पोलियो की दवा पिलाने से बच्चों को विकलांगता से बचाया जा सकता है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव का लाडली बहना लाईव कार्यक्रम भी उपस्थित लाडली बहनों को दिखाया गया। जिसमें सिंगल क्लिक से लाडली बहनों के खाते में राशि डालकर अपनी बहनों को दिपावली का तोहफा दिया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना गीता मालवीय, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी परिहार तथा बच्चों की मातायें उपस्थित थी। पोलियो दिवस पर मुलताई के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में आज पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई।

Betul Ki Khabar- भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तिथि में परिवर्तन

Leave a Comment