पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ — हर बच्चे तक पहुंचाने का लक्ष्य

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Polio Vaccine/मुलताई (सलमान शाह):- रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभियान के प्रथम दिवस में मुलताई ब्लॉक के सभी ग्रामों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षा प्रदान करने हेतु “दो बूंद जिंदगी की” पिलाई गई। आंकड़ों के अनुसार, मुलताई ब्लॉक में कुल 12,931 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 11,276 बच्चों को दवा पिलाई जा चुकी है — जो कि लगभग 87.4 प्रतिशत है। अभी भी कुछ बच्चे छूटे हैं, जिन्हें 13 और 14 अक्टूबर को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष रूप से दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में भी टीमों को भेजा जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के लिए हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “जब तक देश का आखिरी बच्चा भी पोलियो की दवा नहीं पी लेता, तब तक हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती।” अभियान के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों को दवा पिलाने के साथ ही नागरिकों को पोलियो उन्मूलन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर मृत बच्चों को दी श्रद्धांजली

Leave a Comment