जबलपुर के पास सिहोरा में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है हादसा एक यात्रियों से भरी ट्रैवलर ट्रक से टकरा गईं, जिससे बस में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए है। सभी लोग आंध्रप्रदेश के रहने वाले है। प्रयागराज से वापस आ रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने समाचार एजेंसी ‘भाषा’ को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक और मिनी बस की टक्कर में आंध्र प्रदेश के सात लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से राजमार्ग पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
19 साल की युवती से कई दिनों तक बलात्कार, वीडियो रिकॉर्ड कर धमकाया, फिर…
CM मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने कहा- जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।”