Railway News – चार रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए ऑनलाइन सोलर कैमरे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Railway News :- सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन ने सुरक्षा के लिहाज से 17 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन सोलर कैमरे लगा दिए हैं। बैतूल में यह चार रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए है। इससे ट्रेनों के पेंटोग्राफ की निगरानी हो सकेगी।

नागपुर डिवीजन स्थित जनसंपर्क कार्यालय के मुताबिक, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन (टीआरडी) विभाग ने 17 प्रमुख स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर ऑनलाइन सोलर कैमरे सफलतापूर्वक लगाए हैं। इन स्टेशनों में घोड़ा-डोंगरी, बैतूल, आमला, परासिया, मुलताई, पांढुर्ना, काटोल, नागपुर, अजनी, खापरी, बूटीबोरी, सेवाग्राम, वर्धा, धामनगांव, वरोरा, चंद्रपुर और बल्लारशाह शामिल हैं।

यह भी पढ़े : PM Fasal Bima Yojana – खरीफ फसलों के बीमा का आखिरी मौका; 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे किसान

रणनीतिक रूप से लगाए गए इन कैमरों को अप और डाउन दोनों दिशाओं में चलती ट्रेनों पर पेंटोग्राफ की स्थिति की निगरानी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अभिनव तकनीक ट्रैक्शन पावर कंट्रोल रूम में ट्रेन की गतिविधियों और पेंटोग्राफ की स्थिति को दूर से देखने की अनुमति देती है।

वास्तविक समय की निगरानी प्रदान करके, सिस्टम चलती ट्रेनों के पेंटोग्राफ में किसी भी असामान्यता का जल्द पता लगाने में सक्षम बनाता है। गौरतलब है कि ट्रेन और बिजली केओएचई केबल को पेंटोग्राफ ही एक-दूसरे से जोड़ता है। जो ट्रेन के इंजन पर धनुषनुमा उपकरण होता है।

Leave a Comment