Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर्व पर खरीदारी बढ़ने से बाजार गुलजार –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
साप्ताहिक बाजाार पर भीड़ बढ़ने से राखी विक्रेताओं को मिली राहत पुराने अस्पताल की भूमि पर लगी 40 दुकानों में रही भीड़, हुई ग्राहकी

Raksha Bandhan 2025/मुलताई। नगर में गुरूवार साप्ताहिक बाजार होने तथा राखी त्योहार के पूर्व बाजार आने से गहमा गहमी का माहौल रहा। नगर में बड़ी संख्या में राखी त्योहार पर खरीदी करने ग्रामीण अंचलों से लोग पहुंचे जिससे पूरे बाजार में भीड़ रही। इधर पुरान अस्पताल की भूमि पर लगी राखी की दुकानों में भी पूरे दिन खासी भीड़ नजर आई तथा दुकानदार ग्राहकी में व्यस्त नजर आए। दोपहर को बाजार में भारी भीड़ रही तथा राखी विक्रेताओं के पास से राखी सहित रूमाल एवं अन्य सामग्री की जमकर बिक्री हुई राखी विक्रेता निलेश चावरिया, प्रेम जोशी, कौशिक माहोरे, हेमंत सोनी तथा विक्की कडुकार सहित अन्य विक्रेताओं ने बताया कि गुरूवार साप्ताहिक बाजार के दिन ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा खरीदी की। इधर राखी त्योहार को मात्र दो दिन शेष है जिससे अब लगातार रविवार तक राखी की ग्राहकी होगी।

बारिश में दो महीने पहले बनी सीमेंट सड़क हो गई क्षतिग्रस्त, ठेकेदार कर रहा लीपापोती

विक्रेताओं ने बताया कि दिन में ग्रामीण अंचलों से आए लोगों की ग्राहकी होती है वहीं रात में लोकल के लोग राखी खरीदने पहुंच रहे हैं। उन्होने बताया कि राखी दुकानों के लिए पर्याप्त जगह मिलने से जहां पहले मुख्य मार्ग पर मात्र 15 से 20 दुकानें ही लगती थी वहीं अब नये स्थल पर 40 दुकानें लगी है जिससे बड़ी संख्या में नई दुकानें भी लगी है जिससे युवाओं को रोजगार मिला है। नगर पालिका द्वारा रारखी बाजार स्थल पर बिजली, प्रकाश तथा शौचालय की व्यवस्थाएं बनाई गई है। रात को पूरा राखी बाजार दमकता हुआ नजर आ रहा है जिससे उक्त मार्ग पर भी खासी रौनक नजर आने लगी है। इधर मुख्य मार्ग से राखी की दुकाने हटने से पूर्व वर्षों की तरह ट्रेफिक जाम की स्थिति से लोगों को राहत मिली है। बताया जा रहा है कि राखी के समय मुख्य मार्ग पर दुकानें रहने से तीन से चार दिन लगातार ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी वहीं खरीददार मार्ग पर ही दुपहिया तथा चौपाया वाहन खड़े कर देते थे जिससे आवागमन बाधित होता था। लेकिन मुख्य मार्ग से राखी बाजार शिफ्ट होने से ट्रेफिक जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिली है।

Leave a Comment