200MP कैमरा के साथ आ सकता है Realme 16 Pro Plus, MRP हुआ लीक!

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Realme 16 Pro+ सीरीज 6 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत दो मोबाइल फोन realme 16 Pro 5G और realme 16 Pro+ 5G आएंगे। कंपनी की ओर से इन दोनों स्मार्टफोंस की कुछ कुछ डिटेल लगातार शेयर की जा रही है। लेकिन आज फोन लॉन्च से पहले ही सीरीज के ‘प्रो+’ मॉडल का बॉक्स लीक हो गया है 

Realme 16 Pro+ में क्या होगा खास

TENAA डेटाबेस से पता चलता है कि Realme 16 Pro+ स्मार्टफोन का साइज 162.45 x 76.27 x 8.49mm और वजन 203 ग्राम होगा। रियलमी के इस फोन में 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1280 पिक्सल होगा। इस डिस्प्ले की कलर डेप्थ की बात करें तो यह 1 बिलियन कलर्स सपोर्ट करेगा और डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट वाली होगी।

कैमरा सेटअपकी बात करें तो Realme 16 Pro+ के रियर पैनल में 4 लेंस मिलेंगे। फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, जिसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सल का एडिशनल कैमरा सेंसर होगा। रियर कैमरा में 3.5x ऑप्टिकल जूम का भी सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Read Also:- Motorola Edge 70: स्लिम डिजाइन के साथ मिलेगा 50MP का फ्रंट और रियर कैमरा

रियलमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर 2.8GHz प्रोसेसर मिलेगा। TENAA डेटाबेस से चिपसेट के बारे में जानकारी तो नहीं मिलती है। Geekbench की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

रियलमी का यह फोन Android 16 पर आधारित Realme UI 7 पर रन करेगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन को 3 साल ऑपरेटिंग अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन 8GB, 12GB, 16GB, और 24GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

TENAA डेटाबेस के मुताबिक, Realme 16 Pro+ में 6,850mAh (7000mAh) की बैटरी मिल सकती है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में आएगा। इसके साथ ही फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और IR ब्लास्टर दिया जा सकता है।

Leave a Comment