Realme GT 6T: धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर वाला Realme GT 6T हुआ लॉन्च,हर किसी को आ रहा पसंद,भारत में हर दिन कंपनियों के नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. इसी कड़ी में Realme कंपनी ने भी भारत में GT सीरीज़ का नया धांसू मोबाइल लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं. ये स्मार्टफोन न सिर्फ तगड़ा परफॉर्मेंस देने वाला है, बल्कि कैमरा और बैटरी के मामले में भी यूजर्स को निराश नहीं करेगा. asics में Snapdragon 7 Plus gen3 प्रोसेसर के साथ साथ 12GB रैम भी दी गई है. यही नहीं, स्मार्टफोन के अंदर 5500mAh की दमदार बैटरी और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. आइए आज हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. जानते हैं क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत.
Realme कंपनी ने लॉन्च किया नया धांसू स्मार्टफोन (Realme company launched a new smartphone)
Realme का जिस स्मार्टफोन की बात हम आज कर रहे हैं वो Realme GT 6T फोन है. गेमिंग के दौरान इस स्मार्टफोन को अंदर से ठंडा रखने के लिए कंपनी ने Iceberg Vapor Cooling System दिया है. यही नहीं, इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Fluid Silver और Razor Green में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 30,999 से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 39,999 रुपये का है. भारत में इस स्मार्टफोन की सेल 29 मई से शुरू हो जाएगी. अगर आप इस फोन को SBI, ICICI और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको ₹ 4000 की छूट दी जाएगी. इसके अलावा इस फोन पर ₹ 2000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. यानी आप इस फोन को मात्र 24999 में खरीद सकते हैं.
Realme GT 6T: धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर वाला Realme GT 6T हुआ लॉन्च,हर किसी को आ रहा पसंद
क्या होगी इस फोन की खासियत (What will be the specialty of this phone)
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये डिस्प्ले 6000nits लोकल पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग देता है. इस स्मार्टफोन के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें 3D Gorilla Glass लगाया गया है. ये फोन Android 14 पर आधारित है.
यह भी पढ़िए: भारत में बजाज का धमाका मात्र ₹97000 में इलेक्ट्रिक स्कूटी, मोबाइल जितनी कीमत
Realme GT 6T के शानदार फीचर्स (Amazing features of Realme GT 6T)
इसमें 4 नैनोमीटर पर बनाया गया Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.8 GHz तक की क्लॉक स्पीड देता है. इस स्मार्टफोन के अंदर Sony का 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यही नहीं, इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.