Realme ने Aston Martin F1 के साथ मिलकर Dream Edition GT 8 Pro फोन किया लॉन्च !

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition:- Realme ने चीन में GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition लॉन्च कर दिया है। यह अब आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में न केवल परफॉर्मेंस, बल्कि शानदार डिज़ाइन भी है। इसे Aston Martin Formula 1 टीम के साथ मिलकर डिज़ाइन किया गया है।

Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition का डिज़ाइन पूरी तरह से F1 कार से प्रेरित है। इसमें रेसिंग लाइम कलर स्कीम है, जो कार्बन फाइबर टेक्सचर और सिग्नेचर सिल्वर विंग एम्बलम के साथ दिखाई देती है। फोन का बैक पैनल एयरोडायनामिक कर्व्स के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो न केवल स्टाइलिश दिखता है, बल्कि हाथ में पकड़ने पर बेहतर ग्रिप भी प्रदान करता है।

डिवाइस के कलेक्टर एडिशन बॉक्स में खास रेसिंग-थीम एक्सेसरीज हैं। इनमें एक कस्टम F1 पिन, यूनिक फोन केस और एक मिनिएचर रेस कार मॉडल शामिल हैं। ये सभी चीजे इस फोन को और स्पेशल बनाती हैं।

Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर भी खास तौर पर कस्टमाइज्ड किया गया है। इसमें F1 थीम वाला यूजर इंटरफेस है। जिसमें एनिमेटेड वॉलपेपर, एक्सक्लूसिव आइकन्स, डायनेमिक चार्जिंग विजुअल्स और कैमरा वॉटरमार्क जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं। यह Aston Martin की साझेदारी को बखूबी दर्शाता है।

Read Also: Redmi Note 15 Series: 200MP कैमरा और शानदार डिज़ाइन वाला फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च !

Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ R1 Display Processor मिलेगा। जो तगड़ा परफॉरमेंस और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट प्रदान कर सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.79-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है।

फोटोग्राफी के लिए Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (Ricoh GR वाला), 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। यह सेटअप 10x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जूम के साथ आता है। इसके साथ ही यूजर्स 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

बैटरी के मामले में Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition का केवल एक ही वैरियंट चीन में लॉन्च किया गया है। जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज है। इसकी कीमत 5,499 युआन (लगभग 63,998 रुपये) रखी गई है।

Leave a Comment