4 दिसंबर को Realme P4x 5G भारत में होगा लॉन्च, साथ आएगी Realme Watch 5

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Realme जल्द ही भारत में अपनी P सीरीज का एक और बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी का यह फोन 7000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आएगा। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। साथ ही, फोन का डिजाइन और लुक भी रिवील हो गया है। रियलमी अपने इस बजट फोन के साथ Watch 5 स्मार्टवॉच भी पेश करने वाला है। रियलमी के ये दोनों डिवाइस अगले महीने भारत में पेश किए जाएंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी इस फोन को लिस्ट कर लिया गया है।

4 दिसंबर को लॉन्चिंग

रियलमी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपने अपकमिंग बजट 5जी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। Realme P4x को भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। चीनी ब्रांड ने फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। यह फोन 7,000mAh की दमदार बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। फोन में AI फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7400 अल्ट्रा चिपसेट मिलेगा।

Read Also;- Moto G57 Power भारत में 8GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च! देखें कीमत

कंपनी अपने इस अपकमिंग गेमिंग फोन में 5300mm2 वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम देगी, जो गेमिंग के दौरान फोन को गर्म नहीं होने देगा। इसके अलावा फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस पर 90FPS पर BGMI और 120FPS पर Free Fire गेम खेले जा सकेंगे। फोन में 18GB तक डायनैमिक रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Watch 5 के फीचर्स

Realme Watch 5 की बात करें तो कंपनी के अपकमिंग स्मार्टवॉच चमें 1.97 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टवॉच 2D फ्लैट ग्लास कवर के साथ आएगी, जो वॉच के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करेगा। इसके अलावा इसमें फंक्शनल क्राउनन, मैटालिक टेक्स्चर यूनिबॉडी डिजाइन दिया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में हनीकॉम्ब के स्पीकर होल दिए हैं और दावा किया है कि स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 20 दिनों तक का बैकअप देगी। इसके अलावा वॉच में कई हेल्थ फीचर्स और मोड्स दिए गए हैं।

Leave a Comment