Redmi 13C 5G : कम बजट में 5G फोन लेना चाहते हैं? तो ये आपके लिए है? मौक हाथ से ना जाने दे

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Redmi 13C 5G : कम बजट में 5G फोन लेना चाहते हैं? तो ये आपके लिए है? मौक हाथ से ना जाने दे,आपको बता दें कि Redmi ने हाल ही में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसने मार्केट में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. Redmi 13C 5G को कम बजट में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें आपको 7 बैंड 5G का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में मैंने Jio की 5G SIM लगाई थी और इसने काफी अच्छा 5G सपोर्ट किया. मैंने कॉलिंग आदि भी की और कॉलिंग के दौरान भी मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. इस फोन की अच्छी बिक्री भी हुई थी.

लेकिन आज हम इस फोन का पूरा रिव्यू देखेंगे कि इसमें खास क्या है और क्या कमी है.

Redmi 13C 5G रिव्यू: खासियतें और कमियां

डिजाइन और डिस्प्ले

इस फोन में आपको Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है, लेकिन गेमिंग के मामले में इससे खास फर्क नहीं पड़ता. इसकी बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसका बैक पैनल प्रीमियम लुक देता है. अलग-अलग एंगल से पैटर्न बनते हैं जो देखने में काफी अच्छा लगता है. इसके बैक पैनल पर ना तो फिंगरप्रिंट के निशान पड़ते हैं और ना ही जल्दी स्क्रैच आते हैं. ये फोन काफी बड़ा है, इसलिए आप इसे एक हाथ से इस्तेमाल नहीं कर सकते.

Redmi 13C 5G में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. साथ ही अगर आपको इस फोन में 600 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है, तो आपको शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है. लेकिन, इस फोन का डिस्प्ले वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है.

Redmi 13C 5G : कम बजट में 5G फोन लेना चाहते हैं? तो ये आपके लिए है? मौक हाथ से ना जाने दे

कैमरा

इसमें आपको 50MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है. इसके साथ ही एक सेकेंडरी लेंस दिया गया है और 5MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन की कैमरा क्वालिटी कुछ खास नहीं है, तस्वीरों में कलर कॉम्बिनेशन कभी अच्छा तो कभी खराब लगता है और सेल्फी कैमरे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दिखाई देती.

बैटरी

Redmi 13C 5G फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. अगर आप नॉर्मल यूजर हैं तो ये आपको काफी अच्छा बैकअप देगी. मैंने इसमें गेमिंग टेस्ट किया, मैंने Free Fire और BGMI दोनों को ओपन किया, 7% बैटरी खर्च हुई. हालांकि इसकी चार्जिंग धीमी है, 10 वोल्ट चार्जर से इसे जीरो से फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लग जाता है, ये 18 वोल्ट चार्जर को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़िए: Realme GT 6T: धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर वाला Realme GT 6T हुआ लॉन्च,हर किसी को आ रहा पसंद

Redmi 13C 5G के फायदे और नुकसान

इस फोन में आपको बेहतर बैटरी, बेहतर 5G नेटवर्क कनेक्शन और अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलता है. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है. लेकिन, इस फोन में फोटोज की डिटेलिंग अच्छी नहीं है और आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी नहीं देखने को मिलता है. साथ ही इस फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स शामिल हैं.

Redmi 13C 5G की कीमत

ये फोन मार्केट में एक बजट फ्रेंडली फोन है और इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमतें अलग-अलग हैं. 4GB रैम / 128 GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है और 8GB रैम / 256 GB स्टोरेज की कीमत 14,168 रुपये है. आपको यह फोन Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment