Redmi Note 15 5G Launch:- Xiaomi का नया Redmi Note 15 5G फोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने हाल ही में टीजर जारी करके इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। साथ ही इसकी लॉन्च डेट भी बता दी है। फोन 6 जनवरी, 2026 को लॉन्च होगा। नई लीक रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन की खास जानकारी जैसे कीमत, प्रोसेसर, बैटरी लीक हो गई है। कंपनी स्मार्टफोन को मिड रेंज में लाएगी। लोकप्रिय टिप्सटर Abhishek Yadav ने एक्स पर ट्वीट करके बताया है कि Redmi Note 15 5G को भारत में दो वेरिएंट में लाया जाएगा। इसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी।
बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है फोन
इसमें 6.77 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रेजोल्यूशन FHD+, रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में IP65 रेटिंग भी मिल सकती है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। कीमत और सेल ऑफर तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।
कैसा होगा फोन का डिजाइन?
बता दें कि फोन का डिजाइन चीन में लॉन्च हुए Note 15 जैसा ही हो सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने टीजर जारी करके बता दिया है कि इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 108MP का मेन कैमरा होगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 15 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,520mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी 45W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Read Also:- इंतजार खत्म! भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 15R, जानें कीमत और फीचर्स
पॉवरफुल बैटरी, मिलेगा फास्ट चार्जर भी
Redmi Note 15 5G में 5520mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर करीब 1.6 दिन तक बैकअप देगा। इसके साथ मिलेगा 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिससे फोन जल्दी चार्ज होकर फिर काम में लग जाएगा। यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो दिनभर फोन पर निर्भर रहते हैं।
Redmi Note 15 5G कितनी होगी कीमत?
जाने-माने टिप्सटर अभिषेक यादव ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर करके रेडमी नोट 15 की कीमत बताई है। उन्होंने बताया है कि भारत में Redmi Note 15 5G का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 22,999 रुपये होगी। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 24,999 रुपये में लाया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इसके साथ ही, भारत में बजट Redmi Pad 2 5G मॉडल भी लॉन्च हो सकता है।

