24 अगस्त को लॉन्च होगा Renault Kiger का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Renault Kiger Facelift Edition 24 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। यह भारत की सबसे अनोखी SUV में से एक है। अब इसे बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा। Renault Kiger को भारत में फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। अब यह नए डिज़ाइन और फीचर अपडेट के साथ आ रही है। कंपनी ने सबसे पहले इस कॉम्पैक्ट SUV की टीज़र इमेज जारी की है। कार कंपनी के टीज़र में SUV का C-शेप्ड टेललैंप, शार्क फिन एंटीना और स्पोर्टी रेस्ट बंपर दिखाई दे रहा है। नई 2025 Renault Kiger कॉम्पैक्ट SUV में नया ब्राइट ग्रीन कलर भी शामिल होगा।

इसके अलावा अपडेटेड मॉडल में पूरी तरह से बदला हुआ फ्रंट होगा, जिसमें बीच में रेनो का नया लोगो लगा एक नया ग्रिल होगा. स्प्लिट हेडलैंप मौजूदा मॉडल से ही लिए जाएंगे. ज्यादातर साइड प्रोफाइल पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है. इसमें डुअल-टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स, टेपरिंग रूफलाइन, मोटी बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और चौकोर व्हील आर्च बरकरार रहेंगे.

CNG ऑप्शन में भी आएगी SUV

नई काइगर में मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है. रेनो काइगर फेसलिफ्ट में पहले की तरह 2 पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. पहला इंजन 72 पीएस पावर और 96 एनएम टॉर्क देता है, जबकि दूसरा इंजन 100 पीएस पावर और 160 एनएम टॉर्क देता है. गियरबॉक्स विकल्प भी पहले जैसे ही रहेंगे. 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक. CNG का विकल्प भी डीलरशिप स्तर पर रेट्रोफिट के रूप में उपलब्ध रहेगा.

Honda CB 125 Hornet दमदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च !

कैसे होंगे इंटीरियर के फीचर्स

इंटीरियर के डिजाइन की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन नई 2025 रेनो काइगर में एक नया फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया केबिन थीम और सीटों की नई अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है. मौजूदा मॉडल के ज्यादातर फीचर्स इसमें बरकरार रहेंगे, जैसे 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक AC, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एयर फिल्टर, एंबिएंट लाइटिंग व अन्य सुविधाएं.

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

नई 2025 रेनो काइगर की कीमतें मौजूदा मॉडल के करीब ही रहने की संभावना है, जिसकी मौजूदा कीमत 6.15 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई काइगर का मुकाबला निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 3XO और मारुति ब्रेजा से होगा.

Leave a Comment