Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Road Accident/मुलताई। मासोद से खेड़ी रामोसी जा रहे एक बाईक सवार को रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार होना बताया जा रहा है। सूचना पर संजीवनी 108 ने मौके पर पहुंचकर घायल का प्राथमिक उपचार कर प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। ईएमटी महेश झलिये तथा पायलट प्रदीप सोलंकी ने बताया कि सूचना मिली की खेड़ी रामोसी मार्ग पर दुर्घटना में राहुल पिता रामजी बेले निवासी खेड़ी रामोसी घायल पड़ा हुआ है जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Betul Samachar: मुख्य मार्ग की जगह पुराने अस्पताल की भूमि पर लगेगा दीपावली का बाजार

Leave a Comment