विधायक की उपस्थिति में महाविद्यालय में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
Rojgar Mela/मुलताई :- शासकीय महाविद्यालय में जिले के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा संगम रोज़गार मेले का आयोजन शुक्रवार किया गया । जिला रोजगार कार्यालय बैतूल एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेले में विधायक चंद्र शेखर देशमुख एवं प्राचार्य वर्षा खुराना उपस्थित रहे। दिनांक 21 नवंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम में 14 कंपनियों ने हिस्सा लिया तथा छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया । कार्यक्रम के दौरान स्वरोजगार हेतु जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा स्वरोजगार हेतु चेक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त जिन लोगों का चयन कंपनियों द्वारा किया गया था उनको भी जॉइनिंग लेटर विधायक देशमुख के द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर विधायक देशमुख ने रोजगार मेले कि सराहना करते हुए इसे मुलताई क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया तथा उन्होंने रोजगार मेले का अवलोकन भी किया । इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया । जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में जिले के विद्यार्थी जिन्होंने अलग-अलग योग्यताएं प्राप्त की थी उसी अनुसार चयन किया गया।
Betul Mela: मेले के लिए पुलिस ने बढ़ाया बल, नगर रक्षा समिति भी दे रही सहयोग
मेले में जे बी एम ग्रुप गुरुग्राम, आयशर सी आई आई पीथमपुर, कुलौदय टेक्नोपैक प्रा लि दमन गुजरात, यशस्वी ग्रुप भोपाल, पुखराज हेल्थ केयर भोपाल, अरविंद लिमिटेड अहमदाबाद, क्वास कॉर्प बैंगलोर, सीपेट भोपाल, वर्धमान फेब्रिक बुधनी, जे के बायो एग्री टेक भोपाल, टी एस पी एल ग्रुप पुणे आदि कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा मशीन ऑपरेटर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, उत्पाद और गुणवत्ता, सुपरवाइजर, ट्रेनी आदि पदों पर सीधी भर्ती कि जाएगी।

