Delhi Police: अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लागई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Delhi Police: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 24 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।अमानतुल्लाह खान ने पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। जिस पर कोर्ट में आज सुनवाई हुई।

अमानतुल्लाह खान पर जानें क्या है आरोप?

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस की एक टीम पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने कहा कि विधायक की अगुवाई में आई भीड़ ने हत्या के प्रयास के एक मामले के आरोपी शाबाज खान को हिरासत से भागने में मदद की।

Toyota Land Cruiser Prado जल्द ही भारत में होगी लॉन्च

CCTV की निगरानी में हो पूछताछ- कोर्ट

सुनवाई के दौरान अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कि वो जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। इसपर कोर्ट ने कहा कि अमानतुल्लाह खान से जामिया नगर थाने में पूछताछ हो, ऐसी जगह हो जहां सीसीटीवी लगे हो।

Leave a Comment