Royal Enfield 350 1980 Price: मात्र इतनी थी Royal Enfield 350 बाइक की कीमत, सामने आये बिल की तस्वीर देख उड़ेंगे सबके होश

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

भारतीय सड़कों पर रॉयल एनफील्ड की दबदबा किसी से छिपा नहीं है. रॉयल एनफील्ड के कई ऐसे वेरिएंट हैं जो लोगों के दिलों और दिमागों को छू लेते हैं. 1980 के दशक की Royal Enfield 350 ने लोगों के बीच अपना जलवा काफी समय तक कायम रखा है, जिसके वेरिएंट आज भी काफी पसंद किए जाते हैं. आप इसे अभी खरीदें तो आपको इसके बदले में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा मिल जाएंगे.

आपके लिए ये जानना दिलचस्प होगा कि 1980 के दशक में रॉयल एनफील्ड की कीमतें काफी कम थीं. अगर आज की कीमत की बात करें तो ये 1980 के दशक के मुकाबले दस गुना से भी ज्यादा है. अब इसे खरीदने के लिए आपको काफी ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ती है. आजकल ये मॉडल युवा लड़कों से लेकर लड़कियों तक सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है.

1980 के दशक में इस बाइक की कीमत एक स्मार्टफोन से भी कम थी

1980 के दशक में ऑटो सेक्टर में अपनी धाक जमाने वाली Royal Enfield 350 आपको 36 साल पहले इतनी कम कीमत में मिलती थी कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे. यकीन नहीं होगा कि आप सड़कों की रानी को इतनी कम कीमत में ले जा सकते थे. सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई Royal Enfield Bullet 350 का एक पुराना बिल तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़िए: सस्ती कीमत पर घर के आँगन में खड़ी करे Maruti की सस्ती सुन्दर Eeco, शानदर माइलेज के साथ मिलेगा दमदार इंजन भी

1980 के दशक में Royal Enfield 350 बाइक की कीमत जानें

आप सोच रहे होंगे कि 1980 के दशक में ये बाइक कितनी कीमत की रही होगी. ये बिल भी चौंकाने वाला है, जिसमें Royal Enfield 350 की कीमत सिर्फ 18,700 रुपये बताई गई है. ये 36 साल पुरानी बात है जो 1986 की है और इसे झारखंड की संदीप ऑटो कंपनी का बताया जा रहा है. फिलहाल इस बाइक की कीमत 1.24 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक तय की गई है, ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment