Royal Enfield ने भारतीय बाज़ार में 2026 Goan Classic 350 लॉन्च की है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए डिज़ाइन की गई है जो भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं और अपना रास्ता खुद बनाना चाहते हैं। इसका बॉबर-प्रेरित डिज़ाइन, आरामदायक राइडिंग का अनुभव और Classic स्टाइल इस बाइक को सच में अनोखा बनाते हैं। नई Goan Classic 350 ने अपने आइकॉनिक लुक को बरकरार रखा है, साथ ही इसमें ऐसे अपडेट भी किए गए हैं l
Royal Enfield Goan Classic 350 में बहुत कुछ खास मिलेगा
नई Goan Classic 350 में सबसे बड़ा अपडेट असिस्ट और स्लिपर क्लच का दिया जाना है. इसकी मदद से डाउनशिफ्टिंग के दौरान बाइक पर बेहतर कंट्रोल मिलता है और गियर बदलना पहले से कहीं ज्यादा स्मूद हो जाता है. क्लच लीवर भी अब हल्का हो गया है, जिससे ट्रैफिक में चलाते समय या लंबी दूरी की राइड पर हाथों की थकान कम महसूस होती है. इसके अलावा बाइक में दिया गया USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट अब फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, ताकि सफर के दौरान फोन और दूसरे जरूरी गैजेट्स चार्ज रह सकें.
पावरट्रेन में कितना है दम
इंजन की बात करें तो Goan Classic 350 में Royal Enfield का आजमाया हुआ 349cc एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो बाइक को स्मूद और रिलैक्स्ड राइडिंग का अनुभव देता है. यह बाइक तेज रफ्तार के बजाय आराम और सुकून भरी राइड को प्राथमिकता देने वालों के लिए ट्यून की गई है.
Toyota की नई इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और डिटेल्स –
लुक-डिजाइन और सीट हाइट
डिजाइन के मामले में नई Goan Classic 350 पूरी तरह बॉबर स्टाइल पर खरी उतरती है. इसमें सिंगल-सीट बॉबर सिलुएट, फ्लोटिंग राइडर सीट, व्हाइटवॉल एज-टाइप एल्यूमिनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, चॉपर-स्टाइल फेंडर्स, स्लैश-कट एग्जॉस्ट और मिड-एप हैंडलबार जैसे एलिमेंट्स मिलते हैं. कुल मिलाकर इसका लुक सड़क पर चलते ही अलग नजर आता है.
कीमत और कलर ऑप्शन
कीमत की बात करें तो Shack Black और Purple Haze कलर में Goan Classic 350 की एक्स-शोरूम कीमत 2,19,787 रुपये रखी गई है. वहीं Trip Teal Green और Rave Red कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 2,22,593 रुपये चुकाने होंगे. इस कीमत पर यह बाइक उन राइडर्स को टारगेट करती है जो स्टाइल, आराम और क्लासिक फील तीनों को एक साथ चाहते हैं.

