Sagar Suicide Case:- मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में चार लोगों के एक परिवार ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सल्फास की गोलियाँ खाकर अपनी जान दे दी।
पीटीआई के अनुसार, मृतकों की पहचान मनोहर लोधी (45), उनके बेटे अंकित (16), बेटी शिवानी (18) और दादी फूलरानी लोधी (70) के रूप में हुई है। यह घटना ज़िले के तेहर गाँव में हुई। इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों की जाँच की जा रही है।
खेत में बना था मकान
पूरा मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, टीहर गांव में बीती रात एक खेत में बने मकान में रहने वाले मनोहर सिंह लोधी की मां तथा उसके बेटे के शव मिले हैं। वहीं मनोहर तथा उसकी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। यहां बाकी दोनों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मौतों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक मनोहर की पत्नी मायके गई हुई थी।
चारों की हुई मौत
घटना के समय परिवार में मनोहर लोधी (45), उसकी मां फूलरानी लोधी (70), उसकी बेटी शिवानी (18), उसका बेटा अनिकेत (16) मौजूद थे। घटनास्थल पर फूलरानी और उसके पोते अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया था, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

8 महीने की गर्भवती नाबालिग ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या –
मृतक के भाई ने दी जानकारी
मृतक मनोहर सिंह लोधी के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने बताया कि वह चार भाई हैं, जिसमें दो भाई गांव में रहते हैं और दो भाई गांव के पास ही खेत में बने मकान में रहते हैं। मनोहर सिंह लोधी के दो मंजिल का मकान है, जिसमें ऊपर उनका एक भाई रहता है और नीचे वाले मकान में मनोहर रहता है। रात में जब उसे उल्टियां होने की आवाज आई तो उसने जाकर देखा और पास में रहने वाले लोगों को सूचना दी। सबसे पहले मनोहर ओर बेटी शिवानी को अस्पताल पहुंचाया, जबकि उसकी मां और उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।