अभिनेता Saif Ali Khan पर 6 बार धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Saif Ali Khan :- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला हुआ है. बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके बांद्रा स्थित घर में चोरी की कोशिश में उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह से घायल (Saif Ali Khan stabbed with knife) हो गए. हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वो खतरे से बाहर हैं. वहीं लीलावती अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का बयान आया है जोकि काफी परेशान करने वाला है l

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को सुबह साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को 6 बार चाकू घोंपा गया है और दो घाव गहरे हैं. इसमें से एक रीढ़ के पास लगा है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है. इस खबर से अब एक्टर के फैंस काफी परेशान हैं

क्या है पूरा मामला – Saif Ali Khan

दरअसल खबर आई थी कि सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में बुधवार रात चोरी के इरादे से आए चोर ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति सैफ के घर में घुसा और उनकी नौकरानी से बहस की. जब एक्टर ने हस्तक्षेप की और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने एक्टर पर हमला कर दिया.

इसके बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस कांड के बाद सैफ के घर पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

अस्पताल का बयान – Saif Ali Khan

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके शरीर पर 6 घाव थे जिनमें से दो गहरे थे। रीढ़ की हड्डी के पास एक घाव है और उनका इलाज लगातार जारी है। न्यूरोसर्जन और कॉस्मेटिक सर्जन की टीम उनका इलाज कर रही है।

Mahakumbh 2025 : ठंडे पानी में डुबकी लगाने के फायदे, जानिए स्नान करने के बारे…

सुरक्षित है परिवार – Saif Ali Khan

फिलहाल जो खबरें सामने आ रही है, उसके मुताबिक सैफ अली खान पर हमला हुआ है। करीना कपूर और बच्चे सुरक्षित हैं। हालांकि, हमले के वक्त परिवार में बाकी सदस्य कहां थे इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल परिवार की तरफ से घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। चोर घटना के बाद फरार है और मुंबई क्राइम ब्रांच लगातार उसे ढूंढने में लगी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शख्स को पकड़ने की कोशिश जारी है।


Leave a Comment