भारत में हर साल कई कंपनियां नए स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं. लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड Samsung के स्मार्टफोन्स की रहती है. Samsung कंपनी जल्द ही भारत में Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च करने जा रही है, जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. लॉन्च से पहले ही DSC के रॉस यंग ने इस फोन के कलर वेरिएंट्स के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी.
ये फीचर्स मिलेंगे Samsung Galaxy S24 FE में
कुछ दिनों पहले लीक हुई Samsung Galaxy S24 FE फोन की फोटो में लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन दिखाया गया था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इसकी स्क्रीन 6.65 इंच की होगी. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में पूरी जानकारी. Samsung कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला ये नया स्मार्टफोन दिखने में काफी बेहतरीन होगा. बताया जा रहा है कि इस फोन के अंदर Exynos 24 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम दी जाएगी.
जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Samsung कंपनी
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 8 या 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार ये फोन 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस फोन को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
Read Also: जुलाई-अगस्त में लगाएं ये हाथी घास 5 साल तक ताबड़तोड़ होगी कमाई, ग्राहकों की लग जाएगी लाइन
जल्द ही Galaxy Fold 6 भी होगा लॉन्च
Samsung के Galaxy Fold 6 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले होगा. वहीं, इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा. इस फोन का कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले होगा. इस पर Gorilla Glass दिया जाएगा ताकि इसका डिस्प्ले खराब ना हो. इसके अलावा इस फोन में कई और नए फीचर्स दिए जाएंगे. अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.