Lip Care In Winter – सर्दी में फटे होंठों से हैं परेशान तो ऐसे बनाएं नेचुरल लिप बाम, दूर होगी ड्राइनेस

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Lip Care In Winter :- सर्दियों के मौसम में ज़्यादातर लोगों को होंठ फटने की शिकायत रहती है। ज़्यादा ठंड हमारे होठों पर बुरा असर डालती है, जिसकी वजह से होंठ फटने लगते हैं। हवा में नमी की कमी और घर के अंदर की गर्मी होठों से प्राकृतिक नमी छीन लेती है, जिसकी वजह से होंठ सूखने लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर अपने होठों को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए महंगे लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे भी कोई स्थायी परिणाम नहीं मिलता।

सर्दियों में अपने लिप्स को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखना चाहते हैं तो अपने लिए घर पर ही लिप बाम बनाएं , ये लिप बाम आपके लिप्स को दिनभर हाइड्रेटेड रखेंगे. साथ ही, ये घर में मौजूद सामान से बनेंगे तो इनका आपके लिप्स पर साइड इफ़ेक्ट होने के मौका भी कम होगा. तो आईये जानते हैं घर पर नेचुरल लिप बाम बनाने के तरीके.

घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल लिप बाम (Lip Care In Winter)

घी लिप बाम

आधा कप चुकंदर को कद्दूकस कर लें और उसका रस छान लीजिए. अब चुकंदर के रस में 1 चम्मच घी डालकर अच्छे से मिला लीजिए. फिर इस मिक्सचर को एक छोटे कंटेनर में डालें और फ्रिज में रख दें. आपका लिप बाम तैयार है. इसे अपने लिप्स पर लगाएं. घी होंठों की त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और नमी बनाए रखता है.

Read Also :- Winter Skin Care : सर्दियों में साबुन की जगह करें बेसन का इस्तेमाल, स्किन रहेगी मुलायम –

मोम लिप बाम

मोम का लिप बाम बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच मोम, 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल ले लीजिए. मोम को एक सॉस पैन में डालें और मीडियम आंच पर पिघलाएं. जब ये पिघल जाए तो इसमें नारियल तेल और शहद की कुछ बूंदें मिला लें. इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और फिर एक कंटेनर में डाल दें. इसे लगभग 30 मिनट तक ठंडा होने दें. आपका होममेड लिप बाम तैयार है, जो होंठो को मुलायम और हाइड्रेटेड रखेगा.

कोकोनट लिप बाम

नारियल के नेचुरल मॉइस्चराइजिंग गुण होंठो को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं. यह नुस्खा होंठो को घंटों तक मुलायम और शाइनी बनाए रखता है. इस बाम को बनाने के लिए नारियल तेल और पेट्रोलियम जेली को बराबर मात्रा में मिला लें. फिर इस मिक्सचर को एक एयरटाइट कंटेनर में डालें और लगभग 30 मिनट के लिए फ्रीज होने के लिए रख दें. आपका लिप बाम तैयार है. घर पर इन होममेड लिप बाम को बनाकर आप अपने लिप्स को फटने से बचा सकते हैं.

Leave a Comment