Sawan 2025:- सनातन धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही सोमवार और मंगला गौरी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इन शुभ कामों को करने से विवाहित स्त्रियों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही कुंवारी लड़कियों के विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और मनचाहा वर मिलता है।
इस बार सावन के महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और वहीं, इस माह का समापन अगले महीने यानी 09 अगस्त को होगा। इस बार सावन में 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे।
सावन सोमवार व्रत 2025 डेट
- 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार व्रत
- 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार व्रत
- 28 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार व्रत
- 04 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार व्रत
सावन में क्या करें?
- प्रतिदिन शिवलिंग का अभिषेक करें (दूध, जल, शहद आदि से).
- सोमवार को उपवास रखें और सात्विक आहार लें.
- “ॐ नमः शिवाय” और “महामृत्युंजय मंत्र” का जाप करें.
- शिव आरती का नियमित रूप से पाठ करें.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें और संयमित जीवन जिएं.
- ज़रूरतमंदों को दूध या उससे बने पदार्थों का दान करें.
Read Also:- जानिए कैसे रानी गुंडिचा बनीं भगवान जगन्नाथ की मौसी?
पूजा विधि
सावन माह में सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़ें धारण करें। फिर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा या शिवलिंग स्थापित करें। इसके बाद उनका जलाभिषेक करें। शिवलिंग पर बेलपत्र, चंदन, फूल, अक्षत,धूप, दीप, फल, मिठाई, पंचामृत चढ़ाया जाता है। साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप भी किया जाता है। इसके बाद अंत में शिव चालीसा पढ़े और शिवलिंग की आरती उतारें।