SBI में निकली 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 17 नवंबर तक करें आवेदन, देखें सैलरी –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

SBI SCO Recruitment 2025:- बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एसबीआई ने नई भर्ती की घोषणा की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें प्रोडक्ट हेड से लेकर जोनल हेड, रीजनल हेड, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट समेत अन्य बड़े पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए बैंक ने 27 अक्टूबर से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिसमें फॉर्म भरने का मौका अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 तक दिया गया है।

SBI SCO Recruitment 2025

कुल पद: 103

पदों का विवरण

  • प्रमुख (उत्पाद, निवेश एवं अनुसंधान) के 1 पद
  • क्षेत्रीय प्रमुख (खुदरा) के 4 पद
  • क्षेत्रीय प्रमुख के 7 पद
  • संबंध प्रबंधक-टीम लीड के 19 पद
  • निवेश विशेषज्ञ (IS) के 22 पद
  • निवेश अधिकारी (IO) के 46 पद
  • परियोजना विकास प्रबंधक (व्यवसाय) के 2 पद
  • केंद्रीय अनुसंधान टीम (सहायता) के 2 पद

आयु सीमा: प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख पदों के लिए न्यूनतम उम्र 35 वर्ष से अधिकतम 50 वर्ष,संबंध प्रबंधक-टीम लीड और निवेश विशेषज्ञ के लिए 28 से 42 वर्ष, निवेश अधिकारी के लिए 28 से 40 वर्ष, परियोजना प्रबंधक के लिए 30 से 40 वर्ष और अनुसंधान टीम के लिए 25 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों से 750 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा, जबकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट मिलेगी। भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।

Read Also: MP Police Bharti 2025: 495 से ज़्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10 नवंबर तक करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया :उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग, उसके बाद व्यक्तिगत/टेलीफोनिक/वीडियो साक्षात्कार और सीटीसी वार्ता के एक या अधिक दौर शामिल होंगे।

योग्यता: ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सीए (CA), सीएफए (CFA), एमबीए (MBA) या पीजीडीएम (PGDM) की डिग्री होना जरुरी है।

  • ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और न्यूनतम 15 साल फाइनेंशियल सर्विस, फाइनेंशियल प्रोडक्ट डेवलपमेंट, इन्वेस्टिमेट एडवाइजरी आदि का अनुभव होना चाहिए। 8 साल बतौर वेल्थ मैनेजर के रूप में काम किया हो। जोनल हेड के लिए भी ग्रेजुएशन और 15 साल का अनुभव चाहिए।
  • रीजनल हेड के लिए ग्रेजुएशन और 12 साल का अनुभव, रिलेशनशिप मैनेजर के लिए ग्रेजुएट और 8 साल का संबंधित फील्ड में अनुभव, इनवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के लिए प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन में पीजी डिग्री, पीजी डिप्लोमा फाइनेंस, अकाउंटेंसी, बिजनेस मैनेजमेंट, कॉमर्स आदि के साथ 6 साल का अनुभव ।
  • इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (IO) के लिए 4 साल और इन्वेस्टमेंट ऑफिसर वाले शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। एमबीए/पीजीडीएम के साथ 5 साल वर्क एक्सपीरियंस रखने वाले अभ्यर्थी फॉर्म भर सकेंगे।

आवेदन कैसे करें

  • स्टेप 1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं।
  • स्टेप 2. होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘Careers’ सेक्शन में जाएं।
  • स्टेप 3. नए पेज पर उपलब्ध “SCO Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4. आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज सबमिट करें।
  • स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • स्टेप 6. भरे गए फॉर्म का वेब पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Leave a Comment