SCHOOL NEWS / चिचोली :- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदू में शुक्रवार को ग्राम पंचायत परिसर में सुशासन सप्ताह मनाया गया इस कार्यक्रम के बीच हाई स्कूल के16 स्कूली बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरित की गई जनपद सदस्य सपना इवने ने बताया कि यह सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम है जो बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी और बच्चों को स्कूल आने में आसानी होगी और बच्चे भी अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे साइकिल वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच प्रद्युमन उईके , क्षेत्रीय जनपद सदस्य सपना ईवने , कैलाश पटेल ,लाल बहादुर उईके , परसराम यादव सब इंजीनियर रिचा पटेल पटवारी आरती ईवने , स्कूल प्राचार्य ममता उईके मौजूद रहे।
Read Also – Betul News Today : भैंसदेही में आबकारी विभाग की बड़ी कारवाही