आठवी में कनिष्क 91.83 प्रतिशत लाने पर स्कूल प्रबंधन ने दी छात्रो को बधाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

School News / मुलताई :- नगर के भगत सिंह वार्ड स्थित विंध्याचल सिटी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं के परिक्षा परिणाम आने के बाद से ही छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन सहित परिजनो के द्वारा बधाईयां दी गई कक्षा आठवी में कनिष्क मकोड़े ने 91.83 प्रतिशत, दिशा पवार 89.3 प्रतिशत, उर्वशी सातनकर 85 प्रतिशत, वैभवी सूर्यवंशी 85 प्रतिशत, सपना परिहार 84.5 प्रतिशत, अश्वीन परिहार 75 प्रतिशत, मयंक सिंह परिहार 73.6 प्रतिशत, वमकार पंवार 70 प्रतिशत, संध्या सोलंकी 69 प्रतिशत अंक प्राप्त किए स्कूल संचालक कृष्णा खसदेव ने बताया कि विगत 3 वर्षों से कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक अध्यापन का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्कूल का कक्षा आठवीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बधाइयां दी गई साथ ही छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई l

Betul Samachar: विद्या भारती मध्य भारत एवं भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Leave a Comment