School News/घोड़ाडोंगरी :- सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में शासन के निर्देशानुसार 10 दिवसीय समर कैंप आयोजित किया जा रहा हे।समर कैंप के चतुर्थ दिवस कैंप में पहुंची घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा ने छात्रों के साथ योग ,मैडिटेशन किया ।तत्पश्चात समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया ।
क्ले- आर्ट विधा में बच्चों के साथ-साथ तहसीलदार महिमा मिश्रा ने मिट्टी की चाक पर दीया बनाना सीखा इसके पश्चात पेंटिंग विधा में जाकर स्रोत शिक्षक दीपक शुक्ला एवं विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की एवं बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की एवं सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी से पेंटिंग क्लास नियमित रूप से ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की । समर कैंप में छात्रों को आज शर्बत वितरित किया गया । गौरतलब हो कि सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी के समर कैंप में छात्रों को विभिन्न प्रकार की रचनात्मक और रोजगारोन्मुखी गतिविधियां कराई जा रही है जहां पालकों एवं छात्रों में हर्ष व्याप्त है साथ ही क्षेत्र के अधिकारी, समाजसेवी ,गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर प्रसन्नता व्यक्त की ।
Crime News: महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है लाखों रुपए का जुआ