School News/ चिचोलो – 15 जून से सरकारी स्कूल खुलने के बावजूद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनागोसाई स्थित माध्यमिक स्कूल में शिक्षक मौजूद नहीं है यह समस्या 1 वर्ष बनी हुई है माध्यमिक स्कूल चुनागोसाई मे शिक्षक की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चिचोली तहसीलदार एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर स्कूल में शिक्षक पदस्थ करने की मांग की है l चुनागोसाई के बंटी वाडीवा, दिनेश उईके ,विनोद उईके ने बताया कि चिचोली विकासखंड के अंतर्गत चुनागोसाई माध्यमिक स्कूल में लगभग 1 वर्ष से अधिक से शिक्षक पदस्थ नहीं है जिसके कारण स्कूल मे अध्यनरत छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है बच्चे घर से स्कूल जाते हैं वापस आ जाते हैं चुनागोसाई के पालकों ने तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार के नाम एवं बी ई ओ कार्यालय में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाम.ज्ञापान देकर माध्यमिक स्कूल में शिक्षक पदस्थ करने की मांग की है।
Betul Ki Khabar: सामाजिक संगठनों ने की प्राचीन शिवमंदिर में साफ-सफाई
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया कि आगामी दिनो स्कूल में शिक्षक पदस्थ नहीं किए गए तो स्कूल मे अध्यनरत छात्र छात्राएं एवं ग्रामीणो द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुच कर जिला कलेक्टर के समक्ष स्कूल शिक्षक की समस्या से अवगत कराएंगे ।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के द्वारा स्कूल का संचालन किया जा रहा है एक-दो दिन में मूल शाला मे रहे शिक्षक की वापसी हो जाएगी आदेश हो गए हैं