School News: शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                        स्कूल खुलने के बाद तीन शिक्षकों में से मात्र एक शिक्षक पहुंच रहा स्कूल

School News/मुलताई। ग्राम करपा में स्कूल खुलने के बाद से ही माध्यमिक शाला में तीन शिक्षकों में से सिर्फ एक ही शिक्षक शाला पहुंच रहा था जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी। बुधवार नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर शिक्षकों की अनुपस्थिति पर विरोध दर्ज किया। इस दौरान बच्चों सहित पालकों एवं ग्रामीणों ने तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करने की भी मांग की है। ग्रामीण सुखदेव पंवार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ शासन द्वारा शिक्षा के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं करपा में स्कूल खुलने के बाद 22 दिन हो गए लेकिन तीन शिक्षकों में से मात्र एक ही शिक्षक शाला में पहुंच रहा है जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो चुकी है। उन्होने बताया कि शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर बार बार आकर्षित करने के बावजूद शिक्षकों की व्यवस्था नही की जा रही है जिससे विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने शाला के मुख्य द्वार पर ताला लगाया। ग्रामीणो के अनुसार माध्यमिक शाला में कक्षा छंटवी से आंठवी तक कुल 65 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिनका कहना है कि लगभग एक माह बाद भी शिक्षकों के नही पहुंचने से और पढ़ाई चालू नहीं होने से उन्हे आगे परेशानी होगी। इधर ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे तीन कक्षाओं के 65 बच्चे हैं जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होने बताया कि शिक्षकों के नहीं रहने से बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं जिससे भविष्य में उनके रिजल्ट पर भी इसका असर हो सकता है।

मुख्य द्वार पर ताला लगाकर की नारेबाजी

करपा में ग्रामीणों की नाराजगी का आलम यह रहा कि शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति से बुधवार पहले ग्रामीण स्कूल के पास एकत्रित हुए जिसके बाद उन्होंने गेट पर ताला लगाकर शिक्षकों की मांग को लेकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के अनुसार लगातार शिक्षकों की मांग के बावजूद शासन प्रशासन द्वारा शिक्षकों की व्यवस्था नही करने से उन्हे मजबूर होकर स्कूल में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होने बताया कि यह सीधे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जब तीन शिक्षक पदस्थ हैं। तो मात्र एक ही शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल कैसे संचालित कराया जा रहा है। इधर बच्चों में भी शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर भारी रोष देखा गया तथा शिक्षकों के नही आने से बच्चे असमंजस की स्थिति में नजर आए।

शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर जयघोष से गूंजा लालावाड़ी

एक बीएड करने तो दूसरे शिक्षक की निर्वाचन में लगी ड्यूटी

करपा की माध्यमिक शाला में ग्रामीणों द्वारा ताला लगाने के मामले में बीआरसीसी आशिष शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि माध्यमिक शाला करपा में तीन शिक्षक पदस्थ हैं। एक शिक्षक बीएड करने गया है तो दूसरे शिक्षक की निर्वाचन में ड्यूटी लगी थी। उन्होंने बताया कि जिस शिक्षक की निर्वाचन में ड्यूटी लगी थी वह एक दिन बाद स्कूल ज्वाईन करेंगे वहीं बीएड करने जाने वाले शिक्षक की जगह अतिथि शिक्षक पदस्थ करने की प्रक्रिया की जा रही है जिसके बाद शाला तीन शिक्षकों के द्वारा अध्यापन का कार्य सुचारू रूप से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पालकों को समझाईश दी गई है तथा शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Comment