संयुक्त संचालक ने किया शालाओं का निरीक्षण
School News/मुलताई। संयुक्त संचालक डॉ मनीष वर्मा एवं संभागीय समन्वयक सुदीप गौर के दल द्वारा मुलताई सहित क्षेत्र की शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के तहत अधिकारियों द्वारा मुलताई के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई के नव निर्मित भवन निर्माण का अवलोकन किया गया एवं प्राचार्य से नामांकन तथा गत सत्र के शत प्रतिशत रहे परीक्षाफल संबंधी चर्चा की गयी साथ ही छात्रों की बैठक व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी। बुधवार सुबह माँ ताप्ती के दर्शन कर विकासखंड प्रभार पट्टन’ के डाईट, जनपद शिक्षा केन्द्र , शास. उ.मा. विद्यालय तथा शास. कन्या उ.मा. विद्यालय का निरीक्षण किया गया। मुलताई ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल चौथिया, पी.एम. श्री विद्यालय दुनावा, पारड़सिंगा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुलताई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक वर्मा द्वारा समस्त शालाओं मे नामांकन, प्रोफालई अपडेशन, यू-डाईस अपडेशन, निःशुल्क साईकिल वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति एवं शासन की योजनाओं के संचालन एवं कियान्वयन पर जोर दिया गया।
Pola Festival 2025: सज गया पोला पर्व का बाजार, 100 रूपए में बिकी मिट्टी से बनी बैल जोड़ी
इसके साथ ही कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 6 वीं मे नामांकन की समीक्षा विकासखंडवार की गयी। निरीक्षित शालाओं में आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि समस्त कक्षाओं मे पाठ्यक्रम अनुसार नियमित अध्यापन कराया जाये । कक्षा 9 के कमजोर बच्चों के लिये विशेष कक्षा संचालन किया जावे। सभी शिक्षक,शिक्षिकाएँ शासन के द्वारा निर्धारित समय पर शाला मे उपस्थित होकर शाला में शासन द्वारा प्रदत्त एन.सी.आर.टी. की पुस्तकों के माध्यम से पाठ योजना बनाकर ही अध्यापन कार्य करें । इसके साथ ही त्रैमासिक परीक्षा की पूर्व तैयारी कर प्रत्येक बच्चे की तैयारी की समीक्षा की जावे । इस दौरा कार्यकम मे संयुक्त संचालक के साथ जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह , योजना अधिकारी सुबोध शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुलताई सक्षम बारमाटे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रभात पट्टन आशीष चन्द्र शर्मा द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए विकासखंड की उपलब्धियों के विषय मे बताया।