School News/मुलताई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद शिक्षा केंद्र प्रभात पट्टन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिसनुर के स्कूलों में दूसरे गांव से आने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई समग्र शिक्षा अभियान के तहत विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा बिसनुर के हाई स्कूल नवमी कक्षा के अध्यनरत विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण की गई कार्यक्रम की शुरुआत विधायक चंद्रशेखर देशमुख एवं जनपद अध्यक्ष सोनाली इडपाचे द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का महत्वपूर्ण उद्देश्य सभी बच्चों को समान शिक्षा के अवसर प्रदान करना है एवं दुरुस्त ग्रामों से आने वाले विद्यार्थियों को आसानी से हाई स्कूलों में पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को साइकिले दी जा रही है जिससे विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी ना हो वही जनपद अध्यक्ष सोनाली इडपाचे जी ने कहा कि शासन द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली साइकिल बच्चों की घर से स्कूल तक पहुचने को आसान सुरक्षित बनाती है l
नवनियुक्त अध्यक्ष के बाद कार्यकर्ताओ मे जगा जोश मंच पर सभी कांग्रेस एक साथ दिखे
उन बच्चों के लिए जिनके पास स्कूल जाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होते साइकिल वितरण कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं स्कूल स्टाफ सहित विधायक चंद्रशेखर देशमुख जनपद अध्यक्ष सोनाली इडपाचे स्कूल के प्राचार्य रमेश मालवीय सरपंच प्रियंका अतुल ठाकरे जनपद सदस्य प्रफुल्ल ठाकरे मंडल अध्यक्ष विजय घोड़ीकी उपसरपंच केशोराव धोटे,डा.राजा पंडाग्रे ,मंछित लोखंडे नामदेव धोटे, दीपक डंडारे एवं सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्कूल के प्राचार्य रमेश मालवी ने बताया कि नवमी कक्षा में ग्राम गरव्हा, जामठी, सवासन, बलौरा, शिरडी, गोना आदि ग्राम के विद्यार्थी बिसनुर के स्कूल मे पढ़ने के लिए आते हैं इन्हें सरलता से स्कूल पहुंच सके इसलिए शासकीय योजना के तहत विधायक महोदय द्वारा 47 साइकिलों का वितरण किया गया इस योजना से बच्चे लाभान्वित हुए एवं उनमें हर्ष का माहौल है इसी विषय पर नागरिकों से अपील की गई अपने बच्चों को शासकीय स्कूल में ही प्रवेश देने की अपील स्कूल प्राचार्य द्वारा की गई।