शिक्षा के मैदान में नन्हें कदम, 25 और 26 सितम्बर को हुआ FLN सर्वे का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भैंसदेही की शालाओं में हुआ FLN सर्वेनए सत्र की ओर नन्हीं आशाओं के मूल्यांकन के साथ बढ़ता भरोसा

School News/भैंसदेही (मनीष राठौर):- शिक्षा के महत्व को और मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में भैंसदेही विकासखंड की 10 चयनित शालाओं में एफएलएन सर्वे का आयोजन 25 और 26 सितम्बर को हुआ। इस वार्षिक सर्वे में कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों की बुनियादी भाषा और गणितीय दक्षता परखी गई, जिससे स्कूलों की गुणवत्ता सुधार के नए रास्ते खुलेंगे।कैसे हुआ मूल्यांकनसर्वे फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा एक-एक छात्र का निर्धारित टूल्स के आधार पर, बड़ी ही सतर्कता और बारीकी से किया गया। हिंदी, गणित और अंग्रेजी में बच्चों के ज्ञान और योग्यता को जांचा गया। कक्षा 3 के 106 में से 80 और कक्षा 4 के 110 में से 93 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया।पूरे सर्वे की निगरानीविकासखंड के एफएलएन प्रभारी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया, “हम सभी बच्चों के मूलभूत ज्ञान की वास्तविक तस्वीर प्राप्त करना चाहते थे, ताकि आगे उनकी शिक्षण यात्रा और भी बेहतर की जा सके।” सर्वे का संचालन बीआरसी सुखदेव धोटे, बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, दिनेश चितकारे और हरिराम उईके द्वारा बारीकी से मॉनिटर किया गया।बच्चों और अभिभावकों में उत्साहसर्वे के दौरान बच्चों ने अपनी उपलब्धियों को दिखाते हुए पूरे उत्साह से भाग लिया। अभिभावक भी अपने बच्चों के आकलन के परिणाम जानने को उत्सुक दिखे। सर्वे के नतीजे आने वाले समय में स्कूलों में शिक्षा सुधार की दिशा तय करेंगे।इसी तरह के सर्वे से नन्हें विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभा उजागर होती है और आगे की पढ़ाई के लिए मजबूत नींव तैयार होती है।

पंचमी विशेष: झल्लार में आदिशक्ति के 5 प्राचीन मंदिर

Leave a Comment