School News: हाई स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी का वितरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

School News/भीमपुर (मनीष राठौर):- शासकीय हाई स्कूल दामजीपुरा में शुक्रवार को “मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ललिता पाल सहित जनप्रतिनिधि व शिक्षाविद उपस्थित रहे। अपने संबोधन में श्रीमती ललिता पाल ने कहा कि सरकार की यह योजना न केवल छात्राओं को आगे बढ़ने की राह दिखाती है, बल्कि उन्हें शिक्षा और रोजगार की दिशा में सशक्त भी बनाती है। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसका सही उपयोग ही सफलता की कुंजी है।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बलिराम काकोड़िया ने जानकारी दी कि इस वर्ष विद्यालय के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन किया है। उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए कक्षा 12वीं की छात्रा रचना पिता गणेश ग्राम खुर्दा और गणेश पिता शंकर ग्राम भारगढ़ को स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मोक्षधाम पर हुआ श्रमदान, स्वच्छता एवं व्यवस्था सुधार की दिशा में उठाया कदम

उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं बच्चों की प्रतिभा को और निखारती हैं।स्कूटी मिलने पर छात्रा रचना ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह वाहन उसके लिए नई आज़ादी जैसा है। अब वह आसानी से कॉलेज जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगी और अपने सपनों को पूरा कर पाएगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक वर्ग और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने स्कूटी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच से बार-बार यही आह्वान गूंजा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो ग्रामीण और आदिवासी अंचलों की तस्वीर बदल सकती है।इस आयोजन से विद्यालय का वातावरण उत्सव जैसा बन गया और छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

Leave a Comment