सिकल सेल एनीमिया पर व्याख्यान एवं स्वदेशी जागरूकता प्रतियोगिताएं का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

School News/मुलताई । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वदेशी, स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिकल सेल एनीमिया विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. लोकेश बनखेडे ने छात्रों को सिकल सेल एनीमिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने इस बीमारी के लक्षण, पहचान एवं बचाव के उपाय बताए और छात्रों को इससे सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। इसके अतिरिक्त स्वदेशी जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाद-विवाद, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.आर. बारस्कर, प्रो. तारा बारस्कर, डॉ. विनय राठौर, डॉ. टी.एन. नागवंशी, डॉ. सिद्धार्थ पंडोले, प्रो. दिलीप धाकड़े, अंजलि सौदागर, प्रो. पूजा देशमुख, डॉ. वर्षा वानखेडे, डॉ. दीपिका पिपरडे सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Betul Samachar News- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Leave a Comment