School News/मुलताई। प्राथमिक शाला पारडसिंगा में पदस्थ शाला प्रभारी शिक्षक रामराव दाते ने अपने सेवा निवृत्ति दिवस को यादगार बनाते हुए बच्चों के प्रति स्नेहपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग में 41 वर्षों की सेवाएं पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक दाते ने कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी 42 विद्यार्थियों को स्कूली बैग और वाटर बाटल भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय को एक दीवार घड़ी भी प्रदान की।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र के सीएसी पी.एल. साहू, अशोक परिहार, जी.एल. चौरे, संदीपनी उच्च माध्यमिक विद्यालय मुलताई के प्राचार्य संदीप गणेश, एसएमसी अध्यक्ष कविता अनिल बोड़खे, पूर्व अध्यक्ष भोजराव खाड़े, बुवाडे सर, भारती सर, लोखंडे सर, रघुवंशी मैडम, किसना दरवाई सहित ग्राम पारडसिंगा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों एवं अतिथियों ने शिक्षक रामराव दाते के इस प्रेरणादायक कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका भव्य स्वागत-सत्कार किया और उनके शिक्षकीय योगदान एवं समाजसेवा भावना के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुरानी पेंशन बहाली में बबीता मर्सकोले बनी महिला प्रकोष्ठ की ब्लाक अध्यक्ष

