शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में हुआ युवा उत्सव का रंगारंग समापन
SCHOOL NEWS :- शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में तीन दिवसीय युवा उत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक विधाओं के अंतर्गत अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे ने बताया कि विद्यार्थियों में अंतर्निहित शक्तियों को परिष्कृत एवं पल्लवित करने हेतु प्रतिवर्ष युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न कलाओं से जुड़ी स्पर्धा में विद्यार्थी भाग लेकर जिला स्तर के लिए चयनित होते हैं। युवा उत्सव के समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में नितिन महतो अध्यक्ष जन भागीदारी समिति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जिला,संभाग व विश्वविद्यालय स्तर पर शाहपुर का नाम रोशन करें। इसके लिए जन भागीदारी समिति के माध्यम से आपको सभी सुविधाएं दी जाएगी।
Read Also : Betul Ki Khabar – विकास निधि से दुकानों के निर्माण का जनपद सदस्यों ने जताया विरोध
युवा उत्सव प्रभारी डॉ शीतल चौधरी ने बताया कि एकल गायन,एकल नृत्य व समुह नृत्य में युवाओं ने विशेष रुचि से सहभागिता की। समूह नृत्य में ज्योति उइके तथा एकल नृत्य में ममता राय प्रथम स्थान पर रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ज्योति वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो रोहित ठाकुर, प्रो चंद्र किशोर बाघमारे,डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे,डॉ पूनम देशमुख,डॉ सचिन कुमार नागले, प्रो अजाबराव इवने, डॉ संजय बाणकर, डॉ पवन सिजोरिया,डॉ नितेश पाल,डॉ सुभाष वर्मा, जयंत मिश्रा, राजेंद्र ठाकुर, वैशाली कहार, सौरभ गुप्ता एवं संगतकार के रूप में रवि सुनारिया एवं साथी उपस्थित थे।