School News : लाइफ कॅरियर CBSE स्कूल में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार (कॅरियर दिशा )का हुआ आयोजन-

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

School News / आमला :- लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार (कॅरियर दिशा) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंदौर के विख्यात कॅरियर काउंसलर एवं ट्रेनर डॉ. चेतन रैकवार के मुख्य आतिथ्य, भोपाल तथा इंदौर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से उपस्थित अमृतान्श शर्मा, परवेज कुरैशी, सुनील सेन के विशिष्ट आतिथ्य एवं स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती छंदा सरकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बड़ी संख्या में उपस्थित लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग ,विधि ,प्रबंधन आई.टी., स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग, भारतीय वायु सेना, नौ सेना, थल सेना, पुलिस विभाग आदि क्षेत्रों में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं IIT, JEE, NEET, CAT, CLAT, तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं उनकी तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

Read Also – BETUL NEWS : सूने आवास में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ

डॉ.चेतन रैकवार ने विद्यार्थियों के पालकों से भी विस्तार से चर्चा की जिसमें उन्होंने पालकों को विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार ही विषय एवं कॅरियर का चुनाव करने हेतु सुझाव दिए। इस अवसर पर श्री बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज बैतूल के संचालक डॉ. वी. के. पांडे एवं भावेश खासदेव ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा उसकी तैयारी एवं देश के प्रतिष्ठित IIT कॉलेज की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती शिवली गोस्वामी, श्रीमती सोनिका जोशी ,श्रीमती रितू गुगनानी, शिक्षक ,शिक्षिकाएं एवं पालक उपस्थित रहे।

Leave a Comment