SCHOOL NEWS – BEO ने ली स्‍कूल प्रभारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

SCHOOL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही शासन की योजनाओं और बारिश में स्कूलों के रखरखाव की व्यवस्थाओं को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य संदीप राठौर भी मौजूद रहे। ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने जीसी सिंह ने संकुल प्रभारियों को जिला कलेक्टर के निर्देशों से अवगत कराते हुए बारिश में स्कूलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। बीईओ ने कहा कि बारिश के दिनों में स्कूलों की वजह से किसी बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। समय रहते स्कूलों में व्यवस्था बनाये। श्री सिंह ने स्कूल चले हम अभियान के तहत शाला त्यागी बच्चों को स्कूल लाने और अभिभावकों को समझाईश देकर स्कूलों के प्रवेश का हर संभव प्रयाय किये जाये। बीईओ ने संकुल प्रभारियों को अपने-अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्राचार्यो की बैठकर लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भैंसदेही ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी संकुल प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़िए : Betul Ki Khabar – आदिवासी युवक के साथ मारपीट के विरोध में जयस संगठन, भीमसेना का विरोध प्रदर्शन

Leave a Comment