Share Market:- भारतीय शेयर बाजार नए महीने की शुरुआत के साथ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर्स में खरीदारी देखी जा रही थी।
1 दिसंबर 2025 को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.42% की बढ़त के साथ 86,065.92 पर खुला और पिछले बंद स्तर से 359 अंकों की छलांग लगाई. इसी तरह निफ्टी 50 भी 122.85 अंकों की तेजी के साथ 26,325.80 पर पहुंच गया. निफ्टी बैंक 214 अंकों की तेजी के साथ 59,966.85 पर ट्रेड करता नजर आया.
गिफ्ट निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 26,515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो यह इशारा करता है कि निफ्टी एक बड़े गैप-अप के साथ खुल सकता है. अमेरिकी बाजारों में भी शुक्रवार को अच्छी खरीदारी देखी गई थी. डाओ जोंस 289 अंक चढ़कर 47,716 पर और नैस्डैक 151 अंकों की तेजी के साथ 23,365 पर बंद हुआ था. एशियाई बाजारों में भी हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 244 अंक ऊपर है, जिससे बाजार का मूड अच्छा रहने की उम्मीद है.
इन शेयरों में दिखेगा सबसे ज्यादा एक्शन
आज कुछ खास शेयरों में खबरों के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. सबसे पहले बात लेंसकार्ट सॉल्यूशंस की, जिसके दूसरी तिमाही के नतीजे बेहद शानदार आए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी बढकर 102 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही रेवेन्यू और मार्जिन में भी अच्छी बढोतरी हुई है. इन दमदार नतीजों का असर आज शेयर की चाल पर साफ देखने को मिलेगा.
Read Also: Gold Silver Price Today: सोना- चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज 1 दिसंबर का ताजा भाव
इसके अलावा कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. कंपनी को 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा के नए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें एक ऑर्डर तो अकेले 2000 करोड़ रुपये से अधिक का है. ऑर्डर बुक में इतनी बड़ी बढोतरी निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए काफी है. ऐसे में बाजार खुलते ही इस शेयर में हलचल तेज हो सकती है.
कमोडिटी और करेंसी का हाल
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी भारत के लिए राहत की बात है. ब्रेंट क्रूड 63.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था और पेंट कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि, सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है और यह 4227.85 डॉलर के स्तर पर है. करेंसी मार्केट की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपया 89.33 के स्तर पर है. कुल मिलाकर ग्लोबल संकेत और घरेलू खबरों का दम आज बाजार को ऊपर ले जाने की कोशिश करेगा. अब देखना होगा कि 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलने के बाद यह तेजी कितनी टिक पाती है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स
TMPV
BEL
TATASTEEL
ADANIPORTS
SBIN
ये हैं आज के टॉप लूजर्स
TITAN
MARUTI
BAJFINANCE
ITC

