Share Market में बड़ी गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स 607 अंक गिरा और निफ्टी भी बुरी तरह गिरा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Share Market:- मंगलवार को घरेलू शेयर बाज़ार में तेज़ गिरावट देखी गई। सुबह 9:42 बजे, BSE सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 84,466.87 पर आ गया। इसी समय, NSE निफ्टी भी 195.3 अंक गिरकर 25,765.25 पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में, निफ्टी में सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर थे, जबकि एशियन पेंट्स, ट्रेंट, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और टेक महिंद्रा प्रमुख लूज़र थे।

क्यों टूटा Share Market

अमेरिकी फेड रिजर्व मीटिंग से पहले सतर्कता

दुनियाभर के निवेशक 9 दिसंबर से दो दिनों तक चलने वाली अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग से पहले सतर्क रुख अपनाया है। इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा और स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक भी इसी हफ्ते मीटिंग करने वाले हैं। हालांकि इनकी तरफ से कोई बदलाव की संभावना कम है।

स्मॉल कैप और मिडकैप स्टॉक्स ने बिगाड़ा खेल

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में आज स्मॉल कैप और मिडकैप स्टॉक्स में जोरदार मुनाफावसूली देखी गई। इस वजह से कई शेयर लगातार टूटे और इसका असर बाजार पर देखा जा रहा है।

Gold-Silver Rate: सोना- चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानें आज 09 दिसंबर का ताजा भाव

FII की बिकवाली नहीं थम रही

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मार्केट में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को लगातार सातवें दिन यह जारी रहा और उन्होंने 438.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे कमजोर

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 90.15 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कॉरपोरेट्स, आयातकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से बढ़ी डॉलर मांग ने निवेशकों की धारणा पर दबाव डाला। पीटीआई की खबर के मुताबिक, फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, निवेशक इस समय प्रतीक्षा और निगरानी की स्थिति में हैं। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की ओर से स्पष्ट संकेत मिलने तक बाजार भागीदार बड़े निर्णय लेने से बच रहे हैं। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 90.15 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे नीचे रहा। सोमवार को रुपया 90.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Leave a Comment