Share Market Today:- घरेलू बाजार के लिए आज हफ्ते का आखिरी दिन जबरदस्त शुरुआत देख रहा है. बाजार में तगड़ी ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स में 427 अंकों की तेजी दिखाई दे रही थी. इंडेक्स 84,908 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 121 अंकों की तेजी के साथ 25,936 के लेवल पर था. बैंक निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 59,060 के आसपास ट्रेड कर रहा था.
NSE के सारे ही सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. हेल्थकेयर, फार्मा इंडेक्स में तो 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी थी. इसके अलावा, रियल्टी, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, ऑयल एंड गैस में बढ़िया तेजी दर्ज हो रही थी. निफ्टी 50 पर TMPV, BEL, Max Healthcare, Reliance, Jio Fin, Bajaj Finserv, Infosys, Eternal टॉप गेनर्स थे. वहीं, बस Shriram Finance, HCL Tech, HDFC Life ही लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.
बाजार में एक तरफ विदेशी निवेशकों की खरीद से सेंटीमेंट को सपोर्ट मिल रहा है, वहीं अमेरिका से आई महंगाई के आंकड़ों ने ग्लोबल मार्केट को बड़ी राहत दी है. कमोडिटी, IPO लिस्टिंग और चुनिंदा स्टॉक्स से जुड़ी खबरें भी आज कारोबार की दिशा तय करेंगी.
FIIs और घरेलू फंड्स से मजबूत सपोर्ट
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में लगातार दूसरे दिन करीब 600 करोड़ रुपए की खरीदारी की. इसके बावजूद इंडेक्स और डेरिवेटिव्स को मिलाकर FIIs की कुल नेट खरीद 2721 करोड़ रुपए रही. घरेलू फंड्स ने भी 79वें दिन रिकॉर्ड खरीद जारी रखते हुए करीब 2700 करोड़ रुपए बाजार में डाले. यह साफ संकेत है कि बड़े निवेशक मौजूदा स्तरों पर बाजार में भरोसा दिखा रहे हैं.
अमेरिकी बाजारों में तेज रिकवरी
महंगाई के आंकड़ों में उम्मीद से ज्यादा गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती रही. चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए डाओ जोंस करीब 65 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 300 अंकों की जोरदार उछाल देखने को मिली. नवंबर में अमेरिका की CPI महंगाई 2.7% रही, जो अनुमान से काफी कम है. कोर महंगाई भी मार्च 2021 के निचले स्तरों पर पहुंच गई, जिससे ब्याज दरों को लेकर चिंता कम हुई है.
एशिया और GIFT निफ्टी से पॉजिटिव संकेत
GIFT निफ्टी करीब 70 अंक चढ़कर 25,950 के आसपास ट्रेड कर रहा है. हालांकि डाओ फ्यूचर्स हल्की कमजोरी में हैं, लेकिन बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी से पहले जापान का निक्केई करीब 400 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. इससे एशियाई बाजारों में पॉजिटिव ओपनिंग की उम्मीद बनी है.
Gold-Silver Rate: जानिए 19 दिसंबर को अपने शहर के 22-24 कैरेट सोने का ताजा भाव
कमोडिटी में मिला-जुला रुख
सोने ने घरेलू बाजार में 1 लाख 35 हजार 590 रुपए का नया लाइफ हाई छू लिया. वहीं चांदी में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली और यह करीब 3900 रुपए टूटकर 2 लाख 3 हजार 600 के आसपास बंद हुई. कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल के पास सुस्त बना हुआ है, जिससे महंगाई के मोर्चे पर राहत बनी रह सकती है.
ICICI Prudential AMC की आज लिस्टिंग
करीब 3 लाख करोड़ रुपए की एप्लिकेशन पाने वाला ICICI Prudential AMC IPO आज शेयर बाजार में लिस्ट होगा. यह देश का चौथा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया IPO रहा है. इश्यू प्राइस 2165 रुपए प्रति शेयर है और बाजार की नजर लिस्टिंग गेन पर बनी रहेगी.
स्टॉक-स्पेसिफिक खबरें फोकस में
IndusInd Bank से जुड़ी डेरिवेटिव खातों की जांच अब SFIO को सौंपे जाने की पुष्टि हो गई है, जिस पर बैंक ने खुद डिस्क्लोजर दिया है. Ola Electric में प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने लगातार तीसरे दिन हिस्सेदारी बेची. तीन दिनों में करीब 2.2% हिस्सेदारी बेचकर 260 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया गया है. कंपनी ने साफ किया है कि अब प्रमोटर आगे और शेयर नहीं बेचेंगे.
IT शेयरों पर रहेगी खास नजर
ग्लोबल IT दिग्गज Accenture ने AI बुकिंग्स में 76% की तेज बढ़त के साथ मजबूत नतीजे पेश किए हैं. इसके असर से इंफोसिस का ADR करीब 4.5% चढ़कर बंद हुआ. ऐसे में आज घरेलू IT शेयरों में अच्छी हलचल देखने को मिल सकती है.

