Shikhar Dhawan Luxury Car Collection: Shikhar Dhawan का शानदार कार कलेक्शन, BMW से लेकर Range Rover तक

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 37 वर्षीय खिलाड़ी शिखर धवन ने क्रिकेट में अपना हुनर दिखाया है, कारों के भी बहुत शौकीन हैं और यही वजह है कि उनके कलेक्शन में BMW से लेकर Range Rover तक की शानदार कारें हैं।

धवन को अक्सर इन कारों में देखा गया है। यहां हम आपको उनके कार कलेक्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं…ताकि आप भी जान सकें कि आपके पसंदीदा क्रिकेटर के पास कौन-कौन सी कारें हैं…

Mercedes-Benz GLS

शिखर धवन के पास Mercedes-Benz GLS है जो एक SUV है, इसकी कीमत 1.29 करोड़ रुपए है। धवन के पास इस कार का स्पेशल एडिशन है, सुरक्षा के लिए इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर 6 एयरबैग्स तक, कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। शिखर अक्सर इस कार में ही नजर आते हैं। इसके लॉन्ग व्हीलबेस की मदद से रोड पर बेहतर कंफर्ट मिलता है। GLS के किस एडिशन का शिखर के पास है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन यह Mercedes-Benz की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है।

Range Rover Velar

Range Rover Autobiography के साथ-साथ शिखर धवन के गैराज में Range Rover Velar भी है। धवन को कई बार मुंबई में इस कार में देखा गया है। Velar की शुरुआती कीमत 89.41 लाख रुपए है। Velar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, पहला इंजन 2.0-लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन है, इन दोनों इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इस SUV में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें सुरक्षा फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है।

BMW M8

हाल ही में शिखर धवन ने नई BMW M8 लक्ज़री कार खरीदी है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.44 करोड़ रुपए है। इसमें पावर के लिए 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो 591bhp का पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार की टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। BMW M8 की सीटें काफी कंफर्टेबल हैं। शिखर इस कार का इस्तेमाल लंबी ड्राइव के लिए करते हैं।

Range Rover Autobiography

शिखर धवन के पास Range Rover Autobiography जैसी शानदार लक्ज़री SUV भी है। इस SUV की कीमत 89.41 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है जिसमें 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 3.0-लीटर डीजल इंजन और तीसरा इंजन 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 है। सभी इंजन 48-V माइल्ड हाइब्रिड से लैस हैं। यह हर तरह से Land Rover है क्योंकि इसमें कारमेकर का टेरेन रिस्पांस 2 सिस्टम मिलता है जिसमें आठ फील्ड सिलेक्शन मोड्स हैं, जिसकी मदद से इसे ऑफ-रोड ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

Read Also: Hyundai और MG सितम्बर में लॉन्च करेंगी ये दमदार कारें, देखें पूरी लिस्ट

फीचर्स की बात करें तो इसमें 13.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें हीटिंग, कूलिंग और मसाज फीचर्स भी मिलते हैं। SUV को पावर देने के लिए इसमें 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला इंजन 3.0-लीटर पेट्रोल, दूसरा 3.0-लीटर डीजल इंजन और तीसरा इंजन रेंज-टॉपिंग 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 है।

सभी इंजन ऑप्शन 48-V माइल्ड हाइब्रिड मोटर से जुड़े हैं। Autobiography हर तरह से Land Rover है क्योंकि इसमें कारमेकर का टेरेन रिस्पांस 2 सिस्टम मिलता है जिसमें आठ फील्ड सिलेक्शन मोड्स हैं, जो लक्ज़री SUV को ऑफ-रोड ले जाने में सक्षम है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment