Skin Care Tips- ओट्स से घर पर बनाएं स्‍क्रब, जिद्दी ब्लैकहेड्स और पिंपल्‍स से मिलेगा छुटकारा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Skin Care Tips:- मानसून का मौसम मन को तो बहुत सुकून देता है, लेकिन यह हमारी त्वचा के लिए कई तरह की परेशानियाँ खड़ी कर सकता है। इस मौसम में हमें त्वचा में चिपचिपाहट, मुहांसे और बेजानपन जैसी शिकायतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि इस मौसम में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की ज़रूरत होती है। ज़्यादातर लोग मानसून में भी फ्रेश और ग्लोइंग दिखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में निवेश करना पसंद करते हैं, वहीं अगर आप चाहें तो प्राकृतिक तरीके से भी अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं और इसमें ओट्स आपकी काफी मदद कर सकता है।

कैसे बनाएं सही ओट्स स्क्रब (Skin Care Tips)

1. ऑयली स्किन के लिए ओट्स स्क्रब

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो मानसून में स्किन पर पसीना और धूल जल्दी जम जाती है, जिससे पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और पिंपल्स की परेशानी बढ़ जाती है।

बनाने की विधि :
  • 2 चम्मच ओट्स
  • 1 चम्मच टमाटर का रस
1 चम्मच शहद :

सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 2 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह स्क्रब चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और पोर्स को क्लीन करता है। त्वचा मैट रहती है, पिंपल्स की संभावना कम होती है और स्किन फ्रेश दिखती है।

Read Also:- इंस्टेंट निखार पाने के लिए अपने चेहरे पर लगाएं ये होममेड जामुन फेस पैक –

2. ड्राई स्किन के लिए ओट्स स्क्रब

ड्राई स्किन वालों को मानसून में भी त्वचा खिंची-खिंची और रुखी लगती है। ऐसे में नमी बनाए रखना और स्किन को मुलायम करना जरूरी हो जाता है।

बनाने की विधि :
  • 2 चम्मच ओट्स
  • 1 चम्मच दूध
  • 1 चम्मच मलाई या नारियल तेल

सभी को मिलाकर स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर हल्के हाथों से 1-2 मिनट स्क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा में नमी बनी रहती है, डेड स्किन हटती है और चेहरा दमकने लगता है।

3. सेंसिटिव स्किन के लिए ओट्स स्क्रब

सेंसिटिव स्किन को मानसून में एलर्जी, रैशेज या जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सौम्य स्क्रबिंग जरूरी है ताकि स्किन को नुकसान न पहुंचे।

बनाने की विधि :
  • 2 चम्मच ओट्स
  • 1 चम्मच खीरे का रस
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

इन सबको मिलाकर ठंडा स्क्रब बनाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। 1 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। स्किन को ठंडक मिलती है, रैशेज कम होते हैं और जलन से राहत मिलती है।

Leave a Comment