Skoda ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले महीने लॉन्च किया था। लेकिन अब इसकी कीमत का खुलासा करके स्कोडा ने मारुति और महिंद्रा को चुनौती दे दी है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन स्कोडा किलक की बुकिंग से पहले इसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें… और कार में बैठकर भी इसे ट्राई करें… इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि यह कार आपकी जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है या नहीं…
कीमत और वेरिएंट
Skoda Kylaq को 4 वेरिएंट में पेश किया है जिसमे Classic, Signature, signature+ और prestige शामिल हैं।जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक जाती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Kylaq की डिलीवरी अगले साल 27 January से शुरू होगी।
1.0 लीटर का दमदार इंजन
नई Skoda Kylaq के इंजन की बात करें तो इस SUV में 1.0-लीटर TSi पेट्रोल इंजन लगा है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी को मेट्रो सिटी ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है। 8 लाख रुपये से कम कीमत वाली इस SUV को लेकर कंपनी को काफी उमीदें हैं।
कैसा है डिज़ाइन
नई Skoda Kylaq का डिजाइन काफी स्पोर्टी है, वैसे यह स्कोडा की ही अन्य गाड़ियों की तरह नजर आती है। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से सिटी में इसे राइड करने में आसानी होगी। इसमें स्पेस अच्छा मिल जता है। इसका फ्रंट और रियर लुक कुशाक से काफ़ी मिलता-जुलता है। इस गाड़ी में 17-इंच के अलॉय wheels मिलते हैं जिनकी वजह से इसका डिजाइन बेहतर नजर आता है। ग्राहक इसे 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं जिसमें लावा ब्लू, टोर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी वाइट के साथ नया ऑलिव गोल्ड शामिल है।
Read Also : Tata का होगा घाटा और Hyundai की भी हानि इन कंपनी की कारों पर मिल रहा फटे तक भारी भरकम डिस्काउंट
इनसे है मुकाबला
नई Skoda Kylaq का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और निसान Magnite से होगा। Kylaq एक अच्छी कार है लेकिन कंपनी की आफ्टर सेल्स सर्विस बेहद खराब है, जिसकी वजह से इस गाड़ी को खरीदने के लिए थोड़ा सोचना पड़ता है।