BETUL NEWS / आमला :- आज दिनांक 17/10/2024 को रेल्वे पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन कार्यालय मे भारतिय स्टेट बैंक आमला शाखा की ओर से पेंशनरो की समस्या निवारण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती श्रेष्ठा मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थी साथ मे क्षेत्रीय उप प्रबंधक भी मंच पर उपस्थित थे साथ मे आमला तहसीलदार श्रीमती पूनम साहू आमला टी आई श्री एस पी सक्सेना कल्याण निरिक्षक ए आर धोटे आमला बैंक शाखा प्रबंधक श्री तुलसीदास जोंजारे सभी ने पेंशनरो को क्षेत्रीय प्रबंधक महोदया ने बैंक सम्बंधी जानकारी दी पेंशनरो के सवालो का सटीक जवाब दिया साईबर क्राइम के बारे मे विसत्रत जानकारी दी टी आई श्री सक्सेना सर ने भी अपने उद्बोधन मे क्राइम के बारे मे पुलीस प्रशासन पुर्ण सहयोग करेगा ऐसा आश्वासन दिया तहसीलदार मेडम ने मकान खेती तथा प्लाट की के वाय सी के सम्बन्ध मे जानकारी दी रामप्रसाद पवार ने पेंशनरो की समस्या रखी ए आर धोटे ने पेंशन मे बैंक द्वारा देरी होती है ऐसा बताया इस आयोजन की अध्यक्षता श्री पुरुषोत्तम ठाकुर ने की मंच पर उपस्थित सभी ने श्री शयामराव कवडकरजी का सम्मान किया क्षेत्रीय प्रबंधक जी ने उन्हे शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया इस आयोजन मे नारायण नावंगे हरिश्चन्द्र पटेल महादेव पंडागरे कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुफरान, आलमखान प्रकाश पाटील पुरुषोत्तम, प्रकाश अतुलकर महिलाओ मे श्रीमती नफीसा शाह कोषाध्यक्ष चन्द्रकला हरसुले गंगा पारबती रेखा नागले रामती उईके सभी उपस्थित थे अंत मे महामंत्री प्रकाश डाफणे ने सभी का आभार व्यक्त किया और अध्यक्ष की अनुमती से कार्यक्रम समाप्ति की घोषना की l
Read Also : ग्राम पंचायत उमरिया में सरपंच, सचिव और शिकायतकर्ता आमने-सामने, थाने में एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत