Suji Dahi Chila Recipe: सूजी और दही से बना ऐसा टेस्टी नाश्ता जो सबके मन को भाये, यहां देखें रेसिपी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Suji Dahi Chila Recipe: अगर आप हेल्दी खाना पसंद करते हैं, तो आपको हेल्दी नाश्ते से शुरुआत करनी चाहिए। नाश्ते में तली हुई या मीठी चीज़ें खाने के बजाय, दही और सूजी का चीला ट्राई करें। यह चीला उपमा या डोसे से भी ज़्यादा स्वादिष्ट लगता है। बच्चों को भी यह दही और सूजी का चीला बहुत पसंद आता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने के लिए ज़्यादा चीज़ों की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप इसे बस कुछ मसालों और दही से बना सकते हैं। दही और सूजी का चीला वज़न कम करने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। जब भी आपको भूख लगे, आप इसे बनाकर खा सकते हैं।

दही सूजी चीला रेसिपी (Suji Dahi Chila Recipe)

पहला स्टेप- 1 कप सूजी में आधा कप दही और थोड़ा पानी मिलाकर डालें और सारी चीजों को मिलाकर फेंट लें। अब सूजी को करीब आधा घंटे तक फूलने के लिए रख दें और अच्छी तरह से कवर कर दें। 

दूसरा स्टेप- चीला में जो भी सब्जी डालनी है उसे बारीक काट लें। वैसे दही और सूजी चीला में प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरा धनिया और हरी मिर्च ही अच्छी लगती है। आप इन्हें बारीक काटकर बैटर में मिक्स कर लें। 

तीसरा स्टेप- चीला का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें थोड़ा अदरक लहसुन का पेस्ट भी मिला सकते हैं। अब थोड़ी हल्दी, कुटी लाल मिर्च और आधा चम्मच गरम मसाला मिक्स कर दें। सारी चीजों को दही और सूजी वाले बेटर में मिला लें और अगर बैटर थोड़ा गाढ़ा हो तो इसमें पानी मिलाकर पतला कर लें। नमक अपने स्वादानुसार मिला लें।

Sweet Potato: शकरकंद का स्वाद बढ़ाने का सीक्रेट तरीका, फीकी शकरकंद भी हो जाएगी मीठी

चौथा स्टेप- एक पैन या तवा लें जिस पर चीला बनाते हों। अब तवा को मीडियम गर्म करें और उस पर घी लगा लें। अब तैयार किए गए सूजी के बैटर से चीला को बड़ा फैलाएं और सिकने दें। जब चीला एक साइड से सिंक जाए तो पलट दें और फिर दूसरी साइड से भी सेंक लें। 

पांचवां स्टेप- चीला को दोनों ओर से अच्छी तरह से सेंक लें और प्लेट में निकालकर रखते जाएं। इसी तरह सारे चीला बनाकर तैयार कर लें। बच्चों के चीला में आप चाहें तो पनीर या चीज कद्दूकस  करके मिला सकते हैं। ऐसा चीला को दोनों से सिंकने के बाद पलटते वक्त बीच में लगाएं और चीला को फोल्ड करके सेंक लें। 

इससे बच्चों को चीला और भी ज्यादा टेस्टी लगेगा। आप इसे हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें। बच्चों को भी इस चीला का स्वाद बहुत ही पसंद आएगा। 

Leave a Comment