Tata Punch: क्या हुआ Wagon R का? Tata Punch बनी देश की नंबर 1 कार

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Wagon R पहले भारत की नंबर एक कार हुआ करती थी. लेकिन अब देश में कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड बढ़ गई है. हैचबैक कारों को कॉम्पैक्ट SUV टक्कर देने लगी हैं. पिछले 6 महीने की बिक्री की बात करें, तो Tata Punch ने देश की नंबर एक हैचबैक Maruti Wagon R को भी पछाड़ दिया है. सिर्फ एक महीने में Wagon R की बिक्री भले ही Tata Punch से ज्यादा रही हो, लेकिन बाकी 5 महीनों में Tata Punch की ज्यादा बिक्री हुई है. अब Tata Punch नंबर एक पोजीशन पर आ गई है. मार्च और अप्रैल में Tata Punch की सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी. उसके बाद मई में Maruti की नई Maruti Swift नंबर एक पोजीशन पर रही थी.

लोगों की पहली पसंद बन गई Tata Punch

भारत में Tata कंपनी द्वारा लॉन्च की गई Tata Punch कार ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. Tata Punch कार में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है. ये कार 6000RPM पर 86PS की अधिकतम पावर और 3300RPM पर 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार के अंदर फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. इतना ही नहीं, ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें फाइव-स्पीड AMT का विकल्प भी दिया गया है.

यह भी पढ़िए: Maruti Alto K10:यह है जबर्दस्त फीचर्स वाली कार, भारत की सबसे बढिया फैमिली कार

क्या है खासियत और कीमत

अगर माइलेज की बात करें, तो ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं, यह कार ऑटोमैटिक में 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की कीमत 6 लाख 13 हजार से शुरू होती है. अगर बात करें इस कार की खासियत की, तो इसके अंदर कई नए फीचर्स दिए गए हैं. Tata Punch में 7 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सुरक्षा के मामले में भी Tata Punch है जबरदस्त

ये कार सुरक्षा के मामले में भी सबसे आगे है. इस कार को सेफ्टी के लिए फाइव-स्टार रेटिंग दी गई है. इससे पहले Tata Nexon और Tata Altroz कारों को फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. अब Tata Punch को भी फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग में शामिल कर लिया गया है. एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए Tata Punch को 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए फोर-स्टार रेटिंग मिली है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment