Tata Punch Facelift 2025:- टाटा मोटर्स इस साल अक्टूबर में नई टाटा पंच लिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की काफी समय से टेस्टिंग चल रही है और इस दौरान इसके बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। कुछ स्पाई इमेज के मुताबिक, पंच फेस ट्रायल का डिजाइन पंच ईवी जैसा हो सकता है।
अंदर भी होंगे बदलाव (Tata Punch Facelift 2025)
नई टाटा पंच के इंटीरियर की बात करें तो अंदर से कार पहले से थोड़ी ज्यादा प्रीमियम महसूस होगी. उम्मीद की जा रही है कि Punch फेसलिफ्ट में Altroz जैसा 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टच-बेस्ड AC कंट्रोल पैनल होगा. मौजूदा मॉडल में सिर्फ 7.0 इंच का स्क्रीन और सेमी-डिजिटल क्लस्टर मिलता है.
Read Also:- Hyundai को ईट का जवाब पत्थर से देंगी Tata Altroz EV, तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स-
इंजन और परफॉर्मेंस (Tata Punch Facelift 2025)
टाटा पंच के नए मॉडल के इंजन में बदलाव नहीं होगा. मॉडल भी पुराना ही इंजन इस्तेमाल करेगा. इसमें 1.2L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है. ये इंजन 86 bhp की पावर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें अभी की तरह CNG का भी ऑप्शन मिलेगा. अभी ये सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है, लेकिन फेसलिफ्ट में AMT का ऑप्शन भी आ सकता है.
कीमत और वेरिएंट्स (Tata Punch Facelift 2025)
नई Tata Punch की कीमत मौजूदा मॉडल के आस-पास ही रहने की उम्मीद है. अभी की कीमतें ₹6.20 लाख से ₹10.32 लाख एक्स-शोरूम के बीच हैं. फेसलिफ्ट वर्जन भी इन्हीं 5 ट्रिम्स में आएगा, जिसमें Pure, Pure (O), Adventure S, Adventure+ S और Creative+ का ऑप्शन रहेगा.